Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के शोर के बीच नेताओं के बीच जुबानी हमले जारी हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि ये चुनाव महाराष्ट्र के विकास का चुनाव है. उन्होंने राज्य की महायुति सरकार को असंवैधानिक करार दिया.
MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "यह चुनाव परिवार की लड़ाई नहीं है, ये महाराष्ट्र के लोगों के हित की लड़ाई है और हम उसी के लिए लड़ रहे हैं.''
असंवैधानिक सरकार हमारे सर पर बैठाई गई- आदित्य ठाकरे
उन्होंने एएनआई से बात करते हुए आगे कहा, ''अगर इस देश में कहीं संविधान का अपमान किया गया है तो इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हुई है. महाराष्ट्र में पिछले 2 साल से बीएमसी, ठाणे नगर निगम के चुनाव नहीं हुए. ये आप देख रहे हैं कि राज्य में एक असंवैधानिक सरकार हमारे सर पर बैठाई गई है.''
माहिम सीट से अमित ठाकरे MNS उम्मीदवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी मैदान में उतरे हैं. पार्टी ने उन्हें माहिम से चुनावी रण में उतारा है. वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने महेश सावंत को प्रत्याशी बनाया है. महायुति गठबंधन में यह सीट मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के खाते में गई है. शिवसेना ने माहिम से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ इस पर एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
'अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो...', पुणे की रैली में फिर बोले राज ठाकरे