शिवसेना (यूबीटी) के विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि जो आज हमारे साथ हुआ वो कल बिहार में नीतीश कुमार के साथ भी हो सकता है. उनकी भी सीट चली जाएगी और बीजेपी सत्ता प्राप्त कर लेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का यही सपना है कि हर रीजनल पार्टी को तोड़ा जाए और खत्म किया जाए. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे आदित्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही.
आदित्य ठाकरे के बयान से सियासी पारा हाई
आदित्य ठाकरे की पार्टी कभी एनडीए का हिस्सा रही थी. उनके इस बयान के बाद दिल्ली से लेकर बिहार तक सियासी पारा चढ़ गया. उनके बयान पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं.
आरजेडी ने क्या कहा?
आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने जो चिंता व्यक्त की है वो जायज है. भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन सहयोगी के साथ ऐसा कृत्य करती रही है.
जेडीयू ने किया पलटवार
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि सिल्वर स्पून (चांदी का चम्मच) वाले पॉलिटिशियन होते हैं, उनको जमीनी हकीकत का पता नहीं है. अभी नए-नए पॉलिटिक्स में आए हैं, वो अपनी चिंता करें. हमारी पार्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी ने कहा- हम गठबंधन का पालन करते हैं
वहीं, आदित्य ठाकरे के बयान पर बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि हमने उनका साथ नहीं छोड़ा, उन्होंने हमारा साथ छोड़ा. हमारी पार्टी सबका साथ और सबका विकास में भरोसा रखती है. उन्होंन कहा कि हम जहां भी गठबंधन में हैं उसका पालन करते हैं.
अक्टूबर-नवंबर में बिहार में चुनाव
बता दें कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी बिहार में एनडीए की सरकार है जिसमें नीतीश कुमार, बीजेपी, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी शामिल है. सीएम नीतीश कुमार कई मंचों से कह चुके हैं कि वो अब महागठबंधन के साथ नहीं जाएंगे. महागठबंधन के साथ जाना उनकी गलती थी.
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने इस नेता को दी अध्यक्ष पद की कमान, नाना पटोले की छुट्टी