Aaditya Thackeray Birthday Wishes: उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे का आज जन्मदिन है. आज वह 34 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर मुंबई स्थित मातोश्री आवास पर राज्यभर से शिवसैनिकों की भारी भीड़ जुटी है.

कार्यकर्ता और नेता लगातार उनसे मिलने की मांग कर रहे हैं. इस समय मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल भी मातोश्री में आदित्य ठाकरे को शुभकामनाएं देने पहुंचा. इस मौके पर मुस्लिमों ने आदित्य ठाकरे को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भगवा शॉल ओढ़ाया. इसके अलावा मुस्लिमों ने आदित्य को एक तलवार भी गिफ्ट की है. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में खासकर मुंबई में मुस्लिम समुदाय मजबूती से ठाकरे समूह के पीछे खड़ा था. उत्तर पूर्व मुंबई, उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य लोकसभा क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय ने महाविकास अघाड़ी को अच्छी खासी संख्या में वोट दिया था. शिवसेना पार्टी में विभाजन के बाद मुस्लिम समुदाय का नया जुड़ा वोट बैंक ठाकरे गुट के लिए फायदेमंद होता दिख रहा है.

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों को मुस्लिमों ने भर-भरकर वोट किया है. अगर विधानसभा चुनाव में भी मुस्लिम समुदाय का समर्थन जारी रहा तो ठाकरे गुट को फायदा होने की संभावना है.

आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर शिवसैनिकों ने मुंबई के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है. इसमें छात्र योग्यता, रक्तदान शिविर, महाआरोग्य शिविर, मुफ्त भोजन दान जैसी गतिविधियां शामिल हैं. ठाकरे गुट की उपनेता सुषमा अंधारे ने फेसबुक पर खास पोस्ट लिखकर आदित्य ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं है.

ये भी पढ़ें: अभिनेता कमाल खान की बढ़ सकती है मुश्किलें, मायावती के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी करने का केस दर्ज