Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने सड़क पर अचानक सामने आए एक आवारा कुत्ते को बचाने की कोशिश की. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ब्रेक लगाते ही बिगड़ गया ऑटो का संतुलन
घटना पालघर जिले के एक व्यस्त इलाके की है. बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा तेज रफ्तार में सड़क पर जा रहा था. उसी दौरान एक कुत्ता अचानक सड़क पर आ गया. कुत्ते को बचाने के लिए चालक ने तेजी से ऑटो को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया.
हादसे में दो यात्री बुरी तरह घायल हुए
हादसे में रिक्शा चालक और उसमें सवार दो यात्री बुरी तरह घायल हो गए. आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों के अनुसार, घायल लोगों को सिर, पीठ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह से दुर्घटनावश हुआ और इसमें किसी की लापरवाही सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Watch: नाराज होकर चली गई पत्नी, शख्स ने नशे में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दी कार, वीडियो वायरल