Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी स्कूल परिसर में 11 वर्ष की एक लड़की का यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई और गुरुवार को आरोपी को पकड़ लिया गया.


शिवाजीनगर थाने की वरिष्ठ निरीक्षक अनिता मोरे ने कहा, ‘‘एक अज्ञात व्यक्ति, बुधवार करीब साढ़े ग्यारह बजे लड़की के पास पहुंचा. वह व्यक्ति लड़की को स्कूल परिसर के शौचालय में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर वह मौके से फरार हो गया.’’






अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 341 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने देर रात बताया कि घटना के सिलसिले में बृहस्पतिवार को 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र में आज पेट्रोल-डीजल खरीदना हुआ महंगा, जानिए- मुंबई, पुणे समेत तमाम शहरों में क्या है नया रेट


अपराध शाखा के निरीक्षक शैलेश सांखे ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण की मदद से अपराधी का पता लगाया. अधिकारी ने कहा, ‘‘व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वह लड़की के पिता से कुछ समय से परिचित था.’’ उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.


शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से महाराष्ट्र की आवाज दबा नहीं सकती BJP