Maharashtra News: औरंगाबाद के बाद, पिंपरी चिंचवड से भी कूरियर कंपनी के दो बक्सों में 97 तलवारें मिलीं
Pune News: पंजाब से लाई गईं 37 तलवारें औरंगाबाद पुलिस द्वारा जब्त किए जाने के पांच दिन बाद पुणे के पिंपरी चिंचवड में 97 तलवारें और दो खंजर बरामद किए गए. भारतीय दंड के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Pune News: पंजाब (Punjab) से लाई गईं 37 तलवारें औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad Police) द्वारा जब्त किए जाने के पांच दिन बाद पुणे (Pune) के पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) में 97 तलवारें (swords) और दो खंजर (dagger) बरामद किए गए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पंजाब से भेजी गई थी तलवारे
अधिकारी ने बताया कि लकड़ी के दो बक्सों में ये तलवारें एवं खंजर मिले और ये बक्से पंजाब के अमृतसर निवासी उमेश सूद ने औरंगाबाद के अनिल होन को भेजे थे. अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन सभी की कीमत 3.7 लाख रुपये बताई जा रही है.
Mumbai News: कार्ड एक्टिवेशन के लिए शख्स ने इंटरनेट से निकाला नंबर, हो गया साइबर ठगी का शिकार
92 तलवारें और दो खंजर हुए है बरामद
पिंपरी चिंचवड के पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक कूरियर कंपनी से तलवारें जब्त होने के बाद औरंगाबाद में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद हमने कूरियर कंपनियों को पार्सल की सावधानीपूर्वक जांच करने का निर्देश दिया था. एक अप्रैल को एक कूरियर कंपनी के प्रतिनिधि ने तलवार और खंजर को लकड़ी के दो बक्सों में कूरियर किए जाने की सूचना दी थी. हमें 92 तलवारें और दो खंजर मिले."
जालान और औरंगाबाद के लोगों ने मंगाई थी तलवार
जांच में पता चला है कि पंजाब से ये तलवारें जालना और औरंगाबाद के कुछ लोगों ने मंगवाई थीं. बरामदगी को लेकर पिंपरी-चिंचवाड़ के दिघी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप शिंदे ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली कुरियर कंपनी के अधिकारियों से सभी पार्सल को ध्यान से स्कैन करने के लिए कहा था. जब कुरियर कंपनी के कर्मचारियों ने एक अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के जरिये पार्सलों का स्कैन शुरू किया तो इनमें दो बक्सों में भेजी जा रहीं तलवारों के बारे में पता चला. इनमें से एक बक्सा पंजाब के उमेश सूद की ओर से औरंगाबाद के अनिल होन को भेजा जा रहा था.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















