Coronavirus News:  भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. भारत में इस सप्ताह मिले कोरोना वायरस के मामलों में से दो तिहाई मामले केवल दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं. पिछले 2 हफ्तों से देश में कोरोना के केसों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कोरोना के यह मामले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से बढ़ रहे हैं या फिर इसके पीछे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना है, क्योंकि लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लिए लंबा समय गुजर चुका है. अच्छी बात ये है कि मृ्त्यु दर के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी देश में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई. देश के 12 राज्यों में बीते हफ्ते कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया. इसके अलावा देश के आठ अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 48% का उछाल

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में वृद्धि डराने वाली है. इस हफ्ते 996 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में 48% का उछाल आया है. वहीं केरल में शनिवार तक कोरोना के 1,790 कोरोना के केस मिले. रविवार का आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है. कर्नाटक में इस हफ्ते रविवार तक कोरोना के 565 केस सामने आए जोकि पिछले हफ्ते से 71% अधिक हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में 62%, पश्चिम बंगाल में 66% और तेलंगाना में 24% कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है.

उत्तर भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ रहा कोरोना

उत्तर भारत की बात करें तो यहां कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. राजस्थान में 141 नए कोरोना मामलों के साथ पिछले हफ्ते की तुलना में 57% की वृद्धि देखी गई. पंजाब में कोरोना के मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में तीन गुना वृद्धि देखी गई. पिछले हफ्ते जहां राज्य में कोरोना के 56 केस सामने आए वहीं, इस हफ्ते राज्य में कोरोना के 170 केस मिले. उत्तर भारत की बात करें तो मिजोरम में इस हफ्ते 668 केस सामने आए. नए मामलों के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर लगभग 16,300 हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:

Face Masks Mandatory: गुरुग्राम सहित हरियाणा के चार जिलों में मास्क अनिवार्य, चंडीगढ़ में भीड़ वाली जगहों पर पहनने की सलाह

Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में शिवसेना बनाम सोमैया पर सियासी बवाल! फडणवीस ने लिखी गृह सचिव को चिट्ठी