Padma Awards 2021:  गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के 10 लोगों को पद्म नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस बार कुल 128 पद्म अवॉर्ड दिए गए हैं, जिसमें 4 पद्म विभूषण, 17 पद्मभूषण व 107 पद्मश्री अवॉर्ड दिए गए. मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन सभी अवॉर्ड्स की घोषणा की. इस दौरान जानी मानी क्लासिकल सिंगर प्रभा अत्रे को पद्म विभूषण से नवाजा गया है.

नटराजन चंद्रशेखरन जो कि टाटा सन्स के चेयरमैन हैं व डॉ. सायरस पूनावाला जो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन हैं, को पद्मभूषण से नवाजा गया है. इसके अलावा साप और बिच्छु के जहर पर काम करने वाले डॉ. हिम्मतराव बवस्कर को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है. साथ ही सिंगर सुलोचना च्वाहन को लावणी को एक खास मुकाम पर ले जाने के लिए पद्मश्री से नाजा गया.

इसके अलावा डॉ. विजयकुमार विनायक डोंगरे और सिंगर सोनू निगम को भी गायकी में अपने योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है. निंबकर एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट के निर्देशक अनिल कुमार राजवंशी को भी पद्मश्री से नवाजा गया है. इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में न्यूरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. भीम सेन सिंघल को भी पद्मश्री दिया गया है. इसके अलावा आयुर्वेद में अपने काम के लिए दिवंगत डॉ बालाजी तांबे को मरणोप्रांत पद्मश्री से नवाजा गया. 

पद्म विभुषण

प्रभा अत्रे

पद्मभुषण 

नटराजन चंद्रशेखरन

डॉ. सायरस पूनावाला

पद्मश्री

डॉ. हिम्मतराव बावस्कर

डॉ. विजयकुमार विनायक डोंगरे

सिंगर सोनू निगम

अनिल कुमार राजवंशी

डॉ. भीम सेन सिंघल

दिवंगत डॉ बालाजी तांबे

यह भी पढ़ें

Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई से लेकर पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, जानिए यहां

Mumbai Corona Update: मुंबई में लगातार गिर रहे कोरोना के मामले, यहां जानें ताजा आंकड़ा