Ujjain News: खेलो इंडिया (Khelo India) के जरिए योगासन और मलखंब के क्षेत्र में 19 राज्यों के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) पहुंचे हैं. गोवा के खेल मंत्री गोविंद गोवडे की मौजूदगी में उज्जैन में खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Games) के तहत योग स्पर्धाओं की शुरुआत हुई. इस दौरान खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज योगासन किया. 

'प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने खर्चे पर तराशेगी सरकार'

केंद्र सरकार के आह्वान पर मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन में योगासन और मलखंब के जरिए नई प्रतिभाओं को तलाशने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि योगासन और मलखंब का प्रदर्शन करने के लिए 19 राज्यों की कई टीम उज्जैन पहुंची हैं. खिलाड़ियों द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन किया जा रहा है. 

खेलो इंडिया के जरिए जो खिलाड़ी पात्र और प्रतिभावान होंगे, उन्हें सरकार अपने खर्च पर प्रशिक्षण देगी. इसके अलावा उन्हें स्टाईफंड भी दिया जाएगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ अवसर पर गोवा के खेल मंत्री गोविंद गोवडे भी मौजूद थे. उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि केंद्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार भी खेलो इंडिया के आयोजन पर काफी राशि खर्च कर रही है. इसका उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को सामने लाना है. 

इन राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे उज्जैन

योगासन के आयोजन में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि तमिलनाडु, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, केरल सहित देश के 19 राज्यों के 128 खिलाड़ी उज्जैन पहुंचे हैं. खिलाड़ियों द्वारा खेलो इंडिया गेम्स के तहत योग स्पर्धाओं का आयोजन माधव सेवा न्यास में किया जा रहा है. 6 फरवरी से यहां मलखंब प्रतियोगिता भी होगी. इन प्रतियोगिताओं में पूरे देश से 18 वर्ष से कम उम्र के 500 से अधिक विद्यार्थी एवं टेक्निकल अधिकारी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

 यह भी पढ़ें: MP Politics: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु ने बताया- किसे मिलेगी मध्य प्रदेश की कुर्सी? मंच पर मौजूद थे CM शिवराज