Kailash Vijayvargiya reaction on Women Reservation Bill: मोदी कैबिनेट ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया है.बिल पेश होने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है. महिला आरक्षण बिल को लेकर  बीजेपी महासचिव ने कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद हुए कहा कि, उन्होंने इस बिल को लाने के लिए इतना शुभ दिन चुना है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह बिल संसद में महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर पास हुआ है. हमारे देश में महिलाओं को सम्मान दिया जाता है, उन्हें सीता गीता दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती कहा जाता है, और उनकी पूजा की जाती है. यह बिल देश को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

कांग्रेस करती है श्रेय की सियासतकांग्रेस द्वारा इस बिल को पहले लाने के सवाल पर उन्हें कहा कि, कांग्रेस सिर्फ श्रेय की राजनीति करती है उन्होंने नारा दिया था कि गरीबी हटाएंगे कांग्रेस सिर्फ कहती है अपने वादे पूरे कभी नहीं करती. बीजेपी जो कहती है करके दिखाती है. आगे उन्होंने कहा कि, जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं.

वन नेशन वन इलेक्शन  दिया जवाबवन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब देश में दिवाली ईद क्रिसमस के त्यौहार एक दिन मनाया जा सकते हैं तो चुनाव एक दिन क्यों नहीं हो सकते.वहीं कांग्रेस की जन आक्रोश रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी माथा फोड़ो और माफी मांगो यात्रा है क्योंकि 15 महीने की सरकार में ना ही किसानों का बिल माफ कर पाए और ना ही युवाओं महिलाओं के लिए वह कुछ कर पाए. 

ये भी पढ़ें: MP Politics: 'आदिवासी बच्चों के लिए साफ खाने का इंतजाम भी नहीं कर पा रही सरकार' कमलनाथ का CM शिवराज पर हमला