सागर में तीन बत्ती पर महिलाओं ने बच्चों के साथ दिया धरना, पुलिस पर लगाए बड़े आरोप, जानें पूरा मामला
Sagar News: सागर में दो जुड़वा भाइयों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसको लेकर उनके परिजन तीनबत्ती पर धरने पर बैठ गए.
MP News: संभागीय मुख्यालय सागर के सबसे व्यवस्ततम क्षेत्र तीनबत्ती पर शाम को उस समय भीड़ लग गई जब 4-5 महिलाएं अपने मासूम बच्चों के साथ जमीन पर धरने पर बैठ गई. ये महिलाएं हाथ में भाईयों के फोटो-पोस्टर लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और न्याय की मांग करने लगी. बीच सड़क पर धरने की खबर सुनकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं अपने निजी दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सभी की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात को केशरवानी समाज के दो परिवारों में विवाद हो गया था. किसी दुकान को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो जुड़वा भाईयों संजय और संजू केशरवानी पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों भाईयों को गंभीर चोटें आई. जिसको लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दुकान चलाने वाले मुन्ना केसरवानी, रजत केसरवानी, शुभम केसरवानी और उनके एक रिश्तेदार प्रशांत केसरवानी ने उनकी दुकान के सामने आकर गालियां देना शुरू कर दिया. जिसका दोनों भाइयों ने विरोध किया. जिसके बाद चारों ने मिलकर दोनों भाईयों पर लाठी औऱ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे दोनों भाईयों के सिर पर गंभीर चोट आई. स्थानीय लोगों ने आकर बीचबचाव किया. इस दौरान आरोपी वहां से चले गए और जाते-जाते धमकी दे गए कि अगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई या हमारे सामने आए तो जान से खत्म कर देंगे. दोनों भाईयों को बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है. संजय के सिर में 14 और संजू के सिर में 6 टांके आए है उनके पैर में भी चोट लगी है.
घायलों के परिजनों ने दिया धरना
रविवार की शाम को तीनबत्ती पर संजय-संजू की चारों बहनें,पत्नी और बुजुर्ग मां और बच्चे धरने पर बैठ गए. इस दौरान भारी भीड़ वहां जमा हो गई. पीड़ितों की बहन ने कहा कि भाइयों के कमाने से ही परिवार चलता है. मारपीट के कारण पूरा परिवार आर्थिक संकट से घिरा है. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस ने ठीक तरीके से रिपोर्ट भी नहीं लिखी और आरोपियों को गिरफ्तार भी नही किया. आरोपी हमारे परिवार को धमका रहे है. पीड़ित परिवार ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो हम लोग पेट्रोल डालकर आग लगा लेंगे. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को पीड़ितों ने सुनाई व्यथा
जब धरना चल रहा था उसी दौरान पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भोपाल जाते समय कुछ कार्य से तीनबत्ती पर रुके. इसकी खबर लगते ही पीड़ित महिलाएं पूर्व मंत्री के पास पहुंची और पूरा मामला बताया. जिसके बाद भार्गव ने महिलाओ को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी नवीन जैन को कार्रवाई के निर्देश दिए.
मामले पर क्या कहती है पुलिस?
कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि फरियादी पक्ष से चर्चा कर उनको संतुष्ट किया गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जो भी वैधानिक कार्रवाई है वो की जा रही है.
विनोद आर्य की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश के 3 जिलों के बदले गए एसपी, देर रात जारी हुई तबादला सूची