Meghalaya Couple Missing News: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. सोनम के साथ उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह और विशाल सिंह चौहान को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं आनंद को सागर से गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आकाश राजपूत को यूपी के ललीतपुर से गिरफ्तार किया गया है. 

इस बीच मेघायल पुलिस ने दावा किया है कि सोनम अपने बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद बाहर आई और घर वालों को फोन किया. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने कहा, ''टीम सभी को ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए रवाना हुई है. राज कुशवाहा सोनम का बॉयफ्रेंड ही लग रहा है. मध्य प्रदेश में मेघालय पुलिस की दो टीम है. एक टीम और यूपी गई है, सोनम को गिरफ्तार करने के लिए.''

छापेमारी के बाद बाहर आई सोनम रघुवंशी- पुलिस

उन्होंने कहा, ''उसने (सोनम) अपने रिलेटिव को कॉल किया, लेकिन ये तब हुआ जब अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.  वो इतने दिनों तक बाहर नहीं आई, लेकिन पिछली रात को जब राज कुशवाहा की गिफ्तारी हुई और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया तो वो अचानक बाहर आ गई.'' 

सोनम और राजा रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई थी. दोनों हनीमून के लिए 20 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए. 23 मई को दोनों लापता हो गए. इसके बाद 2 जून को राज की लाश सोहरा इलाके में वाटरफॉल के नजदीक मिली. 

इस बीच 8-9 जून की रात को सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से हिरासत में लिया गया. अब मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को शिलॉन्ग ले जाएगी और सभी से पूछताछ करेगी. राजा रघुवंशी के परिवार ने सभी दोषियों को फांसी देने की मांग की है. वहीं सोनम के परिवार वालों ने उसे निर्दोष बताया है.