Western Central Railway: पश्चिम मध्य रेल (WCR) जबलपुर के लिए भी 2022-23 का बजट अमृतकाल का बजट है. WCR को पिछले साल के मुकाबले 16 सौ करोड़ का ज्यादा आवंटन इस बजट में मिला है. इससे जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल में नई रेल लाइनों सहित तमाम यात्री सुविधाओं के विस्तार में तेजी आएगी.
कितना मिला बजटपमरे को बजट 2022-23 में नेट प्लान आउटले कुल रूपए 4,228 करोड़ का है. जबकि पिछले वर्ष 2021-22 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 2603 करोड़ था. इस प्रकार WCR को रूपए 1600 करोड़ से अधिक बजट प्राप्त हुआ है.
प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारीरेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण प्रदान कर दिया गया है. इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा पमरे मुख्यालय से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार द्वारा पश्चिम मध्य रेल के बजट 2022-23 के मुख्य बिंदुओं को पीपीटी के माध्यम से प्रकाश डाला गया.
कहां होगा खर्चनई लाइनों का निर्माण - 1200 करोड़दोहरीकरण/तिहरीकरण - 426 करोड़ट्रैफिक फेसीलिटिस/यार्ड रिमॉडलिंग - 107.66 करोड़रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग) - 34.32 करोड़रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) - 476.29 करोड़ट्रैक रिन्यूवल- 539.98 करोड़ब्रिजों वर्क/टनल वर्क- 45 करोड़सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन- 151.99 करोड़इलेक्ट्रिकल वर्क (टीआरडी) - 27.45 करोड़वर्कशॉप- 72.50 करोड़स्टॉफ वेल्फेयर - 28.68 करोड़
नई लाइनों के निर्माण पर खर्चरामगंजमंडी - भोपाल रेल लाइन (276 किमी) - 500 करोड़कोटा-बीना दोहरीकरण (288 किमी) - 390 करोड़ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली व महोबा-खजुराहो (541किमी) नई लाइन - 700 करोड़बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन - 410 करोड़सतना-रीवा रेल लाइन (50 किमी) - 101 करोड़कटनी-सिंगरौली (257 किमी) दोहरीकरण - 400 करोड़कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (35 किमी) - 300 करोड़बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन- 300 करोड़
अन्य प्रमुख परियोजनायें मदन महल स्टेशन कोचिंग टर्मिनल - 26 करोड़न्यू कटनी जंक्शन में सेंट्रलाइज्ड व्हील सेट मेंटेनेंस फेसीलिटी - 14 करोड़नई दिल्ली-मुबई जीक्यू रूट पर 160 केएमपीएच गति के लिए - 450 करोड़
पमरे में नए कामपश्चिम मध्य रेल पर नए आरओबी/आरयूबी - 200 करोड़पश्चिम मध्य रेल पर ट्रैक रिन्यूवल के कार्य - 600 करोड़पश्चिम मध्य रेल के ब्रिजों, टनलों, स्लोप प्रोटेक्शन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/मोनिटरिंग के कार्य - 100 करोड़
ये कार्य भी स्वीकृतइसके साथ ही उत्तर रेलवे के पिंक बुक में स्टेशन डेवलपमेन्ट के लिए रुपये 5500 करोड़ का कार्य स्वीकृत किया गया है. जिससे पश्चिम मध्य रेल को राशि आवंटित किया जाएगा. जिसे कोट एवं डकनिया तलाव स्टेशनों के डेवलपमेंट में उपयोग किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यालय के अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी एवं विभागों के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-