क्फ संशोधन बिल बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में पेश किया गया. इस बीच भोपाल के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बिल का समर्थन किया. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बिल का आम मुसलमान से कोई विरोधाभास नहीं है, बल्कि कुछ अमीर मुस्लिम नेता, जो वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बेजा कब्जा किए बैठे हैं, वही इसका विरोध कर रहे हैं.

ये बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं- सारंग

मंत्री सारंग ने कहा कि भोपाल में हजारों मुस्लिम भाइयों और बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वक्फ संशोधन बिल का खुलकर समर्थन किया है. यह उन नेताओं के लिए करारा तमाचा है, जो इस बिल को लेकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बिल किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के सही उपयोग और आम मुसलमान के हित में लाया गया है.

'वक्फ संपत्तियों पर बेजा कब्जा करने वालों में मचा हड़कंप'

मंत्री सारंग ने कहा कि यह बिल केवल उन लोगों के पेट में दर्द पैदा कर रहा है, जिन्होंने अवैध रूप से वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है. यह आम मुसलमान के खिलाफ नहीं, बल्कि पारदर्शिता लाने और गरीब मुस्लिम समुदाय को इसका सही लाभ दिलाने के लिए बनाया गया है.

'राजनीतिक रोटी सेंकने वालों को जनता का करारा तमाचा'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस मुद्दे पर झूठ फैला रहे हैं, लेकिन भोपाल में मुस्लिम समाज द्वारा दिए गए समर्थन ने इस झूठ को बेनकाब कर दिया है. मंत्री सारंग ने जोर देकर कहा कि जो लोग इस बिल को पढ़ेंगे, वे इसका विरोध नहीं करेंगे.

कुछ लोगों को अल्लाह से ज्यादा बीजेपी पसंद- आसिफ मसूद

वहीं, कांग्रेस विधायक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल में जो मुसलमान इस बिल के समर्थन में नजर आ रहे थे वह सारे 'स्पॉन्सर्ड' हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इसका समर्थन कर रहे हैं. यह बिल पास भी हो जाए लेकिन हम इस कल बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे. कुछ लोगों को अल्लाह से ज्यादा बीजेपी और मोदी का कानून पसंद है, हम विरोध करते रहेंगे.

हम कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हमारे आगे की रणनीति तय करेगा. हम कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे और हम इस काले कानून को स्वीकार नहीं करेंगे.