OBC Reservation in MP:  मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा के अध्यक्षीय कार्यकाल के आज दो साल पूरे हो गए हैं. वीडी शर्मा के कार्यकाल को मंत्री विश्‍वास सारंग ने यशस्वी कार्यकाल बताया. उन्होंने उन्हें बधाई और शुभकानांए दी,  साथ ही कहा कि, वीडी शर्मा के कार्यकाल में कई नवाचार किए गए. उपचुनाव में वीडी शर्मा कि संगठन क्षमता के चलते ही भाजपा ने बड़ी संख्या में जीत हासिल कि.मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सियासत एक बार फिर गरमा गई है. प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने पर पिछड़ा वर्ग संगठन से जुड़े पदाधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का सम्मान कर रहे हैं.  


कमलनाथ खुद के पैसों से खरीद रहे हैं माला
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा कि कमलनाथ खुद के पैसों से माला खरीदकर सम्मान करवा रहे हैं.पत्रकारों से चर्चा के दौरान सारंग ने कहा कि ओबीसी आरक्षण में टांग अड़ाने का काम कांग्रेस और कमलनाथ ने किया था. उन्हें उसी मंच से खेद जताना चाहिए.वे उस मंच से ओबीसी वर्ग से क्षमा मांगे कि जब पंचायत चुनाव हो रहे थे तब उन्होंने और उनकी पार्टी के नेताओं ने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई.इस कारण पंचायत चुनाव नहीं हो सके. अब खुद के पैसे से माला खरीदना और खुद के गले में डलवाना ऐसी राजनीति प्रदेश में नहीं चलेगी. 


हम एकरूपता और विकास की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं
भाजपा का स्पष्ट मत है कि सामाजिक समरता के साथ ओबीसी का सम्मान, एससी-एसटी का सम्मान और सामान्य वर्ग का सम्मान. हम एकरूपता के साथ कल्याण और विकास की राजनीति को आगे बढ़ा रहे है. कमलनाथ और कांग्रेस ने तो ओबीसी वर्ग समेत सभी वर्गों पर केवल कुठाराघात ही किया है.


कोरोना और वैक्सीनेशन पर सारंग ने कहा
मध्‍यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि, मप्र में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. 24 घण्टे में कोरोना के मामले कम हुए हैं. 1 हज़ार 22 केस नए आए हैं, 14 हज़ार एक्टिव केस है.वहीं 12 से 15 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन पर सारंग ने कहा कि, केंद्र सरकार की तरफ से जैसी गाइडलाइन आएगी, उसके तहत काम करेंगे. देश विरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


नीमच में युवक की गिरफ्तारी पर मंत्री विश्‍वास सारंग ने कहा कि. मध्‍यप्रदेश में किसी भी तरह की देश विरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिस युवक को नीमच से गिरफ्तार किया है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जांच ही जाएगी कि, उस युवक से कौन कौन लोग जुड़े हुए है. इस तरह की ताकतों को तहस नहस किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


मध्य प्रदेश में निजी उपयोग के यात्री वाहनों पर नहीं लगेगा Toll Tax, इस वजह से लिया गया फैसला


Jabalpur Leopard Hunt: जबलपुर में तेंदुए के शिकार से वन विभाग में हड़कंप, शिकारियों ने करंट का इस्तेमाल कर ली जान