Indore Bhagwa Yatra: इंदौर में संस्था पुरुषार्थ द्वारा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार (19 मार्च) को एक विशाल वाहन यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच लगाए गए थे. कई स्थानों पर मुस्लिम समाज द्वारा भी इस यात्रा का जमकर स्वागत किया गया. यह यात्रा इंदौर के महालक्ष्मी नगर एमआर-10 स्थित मैदान से शुरू हुआ, जो कई रास्तों से होते हुए राजवाड़ा पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ.


इस यात्रा में करीब 11 हजार बाइक शामिल हुए. कई वाहनों पर भगवा साड़ी में महिलाएं यात्रा में शामिल होकर झूमती गाती दिखीं. वही इस भगवा यात्रा में करीब 21 रथ भी शामिल हुए, जिसमे हिंदू धर्म से जुड़े हुए आचार्य और विद्वान लोग सवार होकर निकले.


भगवा ध्वज से सजा मार्ग


संस्था अध्यक्ष नानूराम कुमावत ने बताया कि संतों के सान्निध्य और पंडितों की मौजूदगी में यह विशाल यात्रा निकाली गई, जिसमें युवाओं के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्तियां भी शामिल हुईं. इस यात्रा के मार्ग को भगवा ध्वज के साथ वंदनवार से सजाया गया था. इस यात्रा में हाथों में भगवा झंडा फहराने के साथ-साथ जय श्री राम के नारों से शहर गुंजायमान कर दिया. इस यात्रा का उद्देश्य हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकालना था.


वहीं पुरुषार्थ संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जहां सुबह से सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता महालक्ष्मी नगर के मैदान में जमा होने लगे थे. जहां से ये विशाल यात्रा महालक्ष्मी नगर के मेला मैदान से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चौराहों, मार्गों से होते हुए राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थल पर माल्यर्पण कर समाप्त हुई. इस आयोजन में विद्वानों का सम्मान भी किया गया. यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण शहर के सभी समाजों के अध्यक्षों के साथ ही पदाधिकारियों, 151 से अधिक मठ, संप्रदाय और समाजों को दिया गया था.


ये भी पढ़ें: Gwalior: फसल नुकसान के सर्वे को क्यों किया लेट? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के किसानों को बताया