Vidisha Latest News: विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक मिशनरी स्कूल में जब सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र ने जय श्री राम के नारे लगाए तो विवाद खड़ा हो गया. आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने छात्र की पिटाई की. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.


जानकारी के मुताबिक विदिशा जिले के गंजबासौदा स्थित भारत माता कॉन्वेंट स्कूल प्रशासन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक छात्र द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर पीटने का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उक्त मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबकि पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन अलग ही सफाई दे रहा है.


गंजबासौदा में ईसाई मिशनरी विद्यालय भारत माता कॉन्वेंट स्कूल संचालित होता है. विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस दौरान एक छात्र ने उत्साहपूर्ण माहौल के बीच जय श्री राम का नारा लगा दिया, जिसके बाद उसका कुछ विद्यार्थियों के साथ विवाद हो गया.


यह कहा सुनी जब स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची तो नारा लगाने वाले छात्र की पिटाई कर दी गई. इस बात की जानकारी मिलने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विजय राय मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का निरीक्षण किया और फिर मामले को शांत कराया. एसडीएम का कहना है कि विद्यालय में हंगामे की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर जाकर विवाद को शांत करवाया गया.


दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं नेताओं का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने जय श्री राम का नारा लगाने पर छात्र की जमकर पिटाई की. विद्यालय प्रबंधन पर पहले भी धार्मिक भावनाएं आहत पहुंचने के आरोप लग चुके हैं. दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन अपनी ओर से सफाई दे रहा है. प्राचार्या सिस्टर रीना ने बताया कि उन्होंने कोई नारा नहीं सुना था. इसके अलावा विद्यार्थी पर मारपीट का आरोप भी गलत है. उनके द्वारा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को समस्त जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.


राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने दिए निर्देश


राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि गंजबासौदा की घटना के मामले में विदिशा एसपी और कलेक्टर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. इस घटना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी नजर रख रहा है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि आयोग के सदस्य मामले की जांच के लिए गंज बासौदा जा सकते हैं. 


इसे भी पढ़ें: MP Election 2023: राहुल के केदारनाथ मंदिर जाने पर CM योगी का तंज, कहा- 'अब उन्हें भी समझ आ गया...'