MP News : मध्य प्रदेश सरकार ने हालिया सालों में तीर्थ दर्शन योजना का शुरुआत की है. मगर देश में ऐसी कई भक्त मंडली है जो हर साल अपने निजी खर्चे से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क यात्रा करवाती है. ऐसा ही एक भक्त मंडल मध्य प्रदेश के शाजापुर का है, जो हर साल सैकड़ों की संख्या में भक्तों को निशुल्क वैष्णो देवी की यात्रा कराता है. इस यात्रा के दौरान खानपान का पूरा खर्च भक्त मंडल द्वारा उठाया जाता है.


शाजापुर के रहने वाले रामकरण मंडलोई और उनके कुछ साथी माता वैष्णो देवी के भक्त हैं और वे हर साल माता के दर्शन के लिए जाते हैं. इस दौरान उनके भक्त मंडल के सदस्यों ने देखा कि आर्थिक रूप से कमजोर कई लोग माता के दर्शन को नहीं जा पाते हैं. इसी के चलते उन्होंने साल 2005 में एक योजना शुरू की, जिसके तहत वे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रेल मार्ग से माता वैष्णो देवी की यात्रा करवाते हैं. भक्त मंडल के सदस्य रामकरण मंडलोई बताते हैं कि अभी तक वे 3800 लोगों को माता वैष्णो देवी की यात्रा करवा चुके हैं. अभी भी उनकी यात्रा का क्रम जारी है. अभी भी वे तीर्थ यात्रियों का जत्था लेकर वैष्णो देवी पहुंचे हुए हैं. 


ऐसी चलाई जाती है योजना 
शाजापुर के पत्रकार मनोज जैन के मुताबिक, माता वैष्णो देवी के दर्शन का सिलसिला भक्त मंडल द्वारा लगातार जारी रखा गया है. हर साल भक्त मंडल द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को माता वैष्णो देवी की यात्रा कराई जाती है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान यात्रा नहीं हो पाई थी. उनके मुताबिक भक्त मंडल द्वारा पहले तो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आवेदन मंगवाए जाते हैं. इसके बाद श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें निर्धारित तारीख में रेल मार्ग के जरिए ले जाया जाता है.


लॉटरी से होता है भक्तों का चयन 
माता वैष्णो देवी भक्त मंडल के सदस्य बताते हैं कि श्रद्धालुओं के आवेदन आने के बाद उनका चयन लॉटरी के जरिये किया जाता है और फिर उन्हें वैष्णो देवी की यात्रा पर भेजा जाता है. हर साल बड़ी संख्या में लोग यात्रा के लिए आवेदन करते हैं. जिन लोगों को एक बार यात्रा का मौका मिल जाता है, उन्हें दोबारा नहीं ले जाया जाता है.


ये भी पढ़ें: Guna Plane Crash: मध्य प्रदेश के गुना में लैडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, ट्रेनी पायलट हुईं घायल