Vaishali Takkar Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की आत्महत्या के मामले में आरोपी राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को 11 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का दावा है कि उनके पास राहुल नवलानी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं कि उन्होंने वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाया. साथ ही पुलिस ने कहा है कि उनके फोन से डिलीट किए गए डेटा को भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
शुक्रवार को राहुल नवलानी के जब कोर्ट में पेश हुए तो पुलिस ने उनसे कई सवाल किए. इस दौरान राहुल नवलानी के वकील राहुल पेठे ने कोर्ट को बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के साथ मारपीट की है. इस बाद ने कोर्ट में जज ने राहुल नवलानी ने पूछा कि 'क्या हुआ आपके साथ?', इसके जवाब में उसने कहा कि मारपीट हुई है. जानिए इसके आगे जज ने राहुल नवलानी से क्या-क्या पूछा?
- जज- मेडिकल हुआ है?, राहुल नवलानी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. साथ ही राहुल नवलानी के वकील राहुल पेठे ने पुलिस की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर सवाल खड़े किए.
- जज- मेडिकल के दौरान आपने डॉक्टर को नहीं बताया?, इसके जवाब में राहुल नवलानी ने अपना गाल दिखाया.
- जज- मेडिकल के दौरान बताना चाहिए था. राहुल नवलानी ने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया.
15 अक्टूबर को कर ली थी आत्महत्याइसके बाद आरोपी राहुल नवलानी को कोर्ट रूम से बाहर जाया गया. इस बीच उसने अपने परिजनों से मुलाकात और मां सामने देख राहुल फूट-फूटकर रोने लगा. आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर के मध्य प्रदेश के इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनका शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित घर से फंदे पर लटका हुआ मिला था. राहुल राहुल नवलानी पर वैशाली को प्रताड़ित करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- Ujjain: हे महाकाल, अफसरों ने आपको भी नहीं छोड़ा! भ्रष्टाचार के आरोप में 3 IAS सहित 15 की पेशी