MP Weather News: उज्जैन (Ujjain) शहर में पिछले 24 घंटे में 120 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अभी भी बारिश का दौर जारी है. ऐसी स्थिति में शहर के कई इलाकों में जलजमाव जैसे हालात निर्मित हो गए. शहर के केडी गेट, चामुंडा माता चौराहा, नई सड़क और शिप्रा नदी के आसपास निचली बस्तियों में जलजमाव जैसी स्थिति हो गई है. यही वजह है कि लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर बाहर से धार्मिक यात्रा पर आए लोग बेहद परेशान हैं. 

श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कतदरअसल शहर के कई इलाकों में घुटने से ऊपर पानी है. इसके कारण वाहन भी खराब हो रहे हैं. उज्जैन नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवेज लाइन पर करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है. मगर हालात नहीं सुधर पाए हैं. पुणे से महाकाल का दर्शन करने आए सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि उन्हें कार से उज्जैन शहर में घूमना मुश्किल हो गया है. शहर के कई इलाकों में जलजमाव की वजह से वाहन तक नहीं निकल पा रहे हैं. यदि बारिश का दौर थमा नहीं तो दिक्कत और भी बढ़ सकती है.

पेयजल व्यवस्था भी गड़बड़ाईऑटो चालक राजेश कुशवाहा ने बताया कि हर साल बारिश के दिनों में जलजमाव की वजह से वाहन खराब होते हैं जिसमें काफी खर्च आता है. शहर के कुछ इलाके बारिश के दिनों में हमेशा जल मग्न रहते हैं. नदी में बाढ़ की वजह से पेयजल व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है. शहर में नलों से गंदा पानी आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्टी पहले ही घोषित कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें-Dhar News: आगरा-मुंबई हाईवे पर धू- धू कर जलने लगा ट्रक, लाखों का माल जलकर हुआ खाक, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Singrauli News: पैसों के लिए युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोस्त को मार डाला, सीसीटीवी फुटेज ने खोले सारे राज