Ujjain Police: अगर आप विवाह समारोह में जा रहे हैं और जेवर आपके पास हैं तो आप सावधान हो जाइए. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है. एक दंपत्ति को थोड़ी सी लापरवाही के लिए उसे 50 किलोमीटर के सफर की 'कीमत' 5 लाख रुपए में चुकानी पड़ी. पीड़ित दंपत्ति ने जेवर चोरी करने वाले के खिलाफ उज्जैन के देवास गेट थाने में रिपोर्ट लिखवाई है.
बस की डिक्की से एक सूटकेस गायब मिलादेवास गेट थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक झाबुआ की रहने वाली प्रज्ञा पोरवाल अपने पति आशीष पोरवाल के साथ झाबुआ से ट्रेन में सवार होकर रतलाम होते हुए उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने देवास गेट रेलवे स्टेशन पर इंदौर जाने के लिए बस पकड़ी. इस दौरान उनके पास दो सूटकेस थे. बस में भीड़ अधिक होने की वजह से कंडक्टर ने सूटकेस को डिक्की में रख दिया. जब बस इंदौर पहुंची तो बस की डिक्की से एक ही सुटकेस मिला, दूसरा सूटकेस गायब था.
बस चालक और कंडक्टर के खिलाफ शिकायतपोरवाल दंपत्ति ने उज्जैन के देवास गेट थाने पहुंचकर बस चालक और कंडक्टर के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि एक युवक पलक झपकते ही डिक्की से सूटकेस निकालकर रवाना हो गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि सूटकेस में सोने के आभूषणों सहित 5 लाख का सामान था. अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.
सफर के दौरान पूरी तरह रहें सावधानउज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि वर्तमान समय में विवाह समारोह का दौर चल रहा है. ऐसी स्थिति में सफर करते समय कीमती जेवर और अधिक नकदी लावारिस अवस्था में ना छोड़ें. इसके अलावा मकान को भी सूना छोड़ते समय कीमती जेवर और नकदी बैंक के लॉकर में जरूर रख दें. एसपी ने यह भी बताया कि लोक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करते समय बेहद सावधानी बरतना चाहिए. बस या ट्रेन में कीमती सामान को किसी भी हालत में नजरों से दूर ना रखें.