Rape in Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चाकू की नोंक पर एक छात्रा से दुष्कर्म किया गया है. हालांकि पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी, जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसे हवालात की हवा खाना पड़ी. हवालात से निकलने के बाद बदला लेने के लिए आरोपी ने हथियार की नोंक पर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

 

बताया जा रहा है कि उज्जैन के जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, उसे रास्ते में मोहम्मद जैद नामक युवक मिला. इसके बाद आरोपी चाकू की नोंक पर छात्रा को माधव क्लब मार्ग पर स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ जीवाजी गंज थाना पुलिस ने बलात्कार और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की.

 

मुंबई का रहने वाला है आरोपी

 

जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि आरोपी मोहम्मद जैद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कॉलेज की छात्रा ने पूर्व में उसके खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाई थी, जिसके चलते उसे जेल की हवा खानी पड़ी थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी को केंद्रीय जेल भेरूगढ़ भेज दिया गया है. आरोपी मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से उज्जैन में रहकर मार्केटिंग का काम कर रहा था. 

 

हिंदूवादी संगठनों ने किया था थाने का घेराव

 

छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जीवाजी गंज थाने का घेराव भी किया था. इसके बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. हिंदूवादी संगठन की ओर से पूरे मामले को लव जिहाद का प्रकरण बताया गया था. बजरंग दल के नेता अंकित चौबे के मुताबिक पूरा मामला गंभीर होने के साथ-साथ लव जिहद से जुड़ा हुआ था, इसलिए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी.

 

ये भी पढ़ें-