MP News in Hindi: स्ट्रीट डॉग शिप्रा नदी में फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.अभी आरोपी फरार बताया जा रहा है. इस युवक के खिलाफ एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी थी. फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.


कहां और कब का है मामला


उज्जैन के लालपुर इलाके में एक युवक स्ट्रीट डॉग को नदी में फेंकते हुए कैमरे में कैद हो गया. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो युवक की तलाश शुरू की गई. बाद में पता चला कि युवक उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के फाजलपुरा का रहने वाला है. आरोपी का नाम लोकेश बाथम है. इस मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने इंदौर के कनाडिया में रहने वाले प्रियांश जैन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी लोकेश के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. नीलगंगा पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत के साथ-साथ सबूत के रूप में वीडियो भी मिला था.इसी मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.


वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी


जब लोकेश बाथम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो, उसने माफी मांगते हुए स्ट्रीट डॉग को नदी में फेंकने की गलती स्वीकार भी कर ली.इसके अलावा लोकेश खुद स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाते हुए अगले वीडियो में दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो वायरल हुए, लेकिन उसका अपराध इस पश्चाताप से कम नहीं हुआ.


तीन थानों में घूमती रही शिकायत


जब प्रियांश जैन ने स्ट्रीट डॉग को नदी में फेंकने के वीडियो के साथ शिकायत की तो यह शिकायत तीन थानों में घूमती रही.सबसे पहले चिमनगंज मंडी थाने में शिकायत पहुंची.इसी इलाके में लोकेश रहता है.हालांकि घटनास्थल दूसरा थाना क्षेत्र का होने की वजह से मामला महाकाल थाने पहुंचा, लेकिन बाद में पता चला कि यह नीलगंगा थाना क्षेत्र का मामला है.आखिर में नीलगंगा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.


ये भी पढें
MP Wildlife: कूनो नेशनल पार्क के एक ही बाड़े में रहेंगे चीता अग्नि और वायु, जंगल में वस्चर्व को लेकर हुआ था संघर्ष