Ujjain News: अगर आप नए साल में या मकर संक्रांति पर भगवान महाकाल के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खबर बेहद अहम है. महाकालेश्वर मंदिर समिति ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. आपदा प्रबंधन की बैठक में फैसले पर मुहर लग जाएगी. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि मंदिर में एडवांस बुकिंग पर ही दर्शन होंगे. व्यवस्था क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होने के बाद लागू कर दी जाएगी. फिलहाल महाकालेश्वर मंदिर समिति ने फैसला ले लिया है.
एडवांस बुकिंग से होगा भगवान का दर्शन
बैठक में शामिल पंडे पुजारियों ने भी सहमति दे दी है. इससे पहले कोरोना की पहली और दूसरी लहर में महाकालेश्वर मंदिर समिति ने इस व्यवस्था को लागू किया था. एक बार फिर संभावित तीसरी लहर में महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं को एडवांस बुकिंग कराना होगा. एडवांस बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जाएगी. बुकिंग होने के बाद मंदिर समिति की ओर से निर्धारित समय दिया जाएगा. इस समय पर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.
बिना मास्क और टीकाकरण के प्रवेश नहीं
मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है. बिना मास्क और टीकाकरण के मंदिर में भक्तों को प्रवेश की इजाजत नहीं है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. अगर कोई श्रद्धालु टीकाकरण कराना चाहें तो मंदिर समिति की तरफ से सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.