MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एलान किया है कि ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में बन रही आदि शंकराचार्य की मूर्ति (Statue of Shankaracharya) जुलाई 2023 तक पूरी हो जाएगी. उज्जैन (Ujjain) में चार धाम मंदिर के पास विराट संत सम्मेलन (Sant Sammelan) आयोजित किया जा रहा है. संत सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मूर्ति निर्माण का काम काफी तेज गति से चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शांति स्वरूपानद महाराज, परमानंद गिरि महाराज, बालक नंद दास महाराज, विश्वानंद महाराज, आत्मानंद सरस्वती महाराज, महंत ज्ञानदेव महाराज, जगत प्रकाश महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया.
संत सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान
अखंडानंदजी महाराज के 55वां निर्वाण दिवस पर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि संतों के चरणों में नई ऊर्जा प्राप्त होती है. हम सभी का सौभाग्य है कि आज के दिन मध्य प्रदेश में 5जी नेटवर्क का शुभारंभ निर्वाण दिवस पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज त्यागमूर्ति का निर्वाण नहीं बल्कि निर्माण है. मुख्यमंत्री ने विराट संत सम्मेलन में मंच से एलान किया कि महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का निर्माण कार्य तेज गति से चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
बताया कब पूरा होगा आदि शंकराचार्य की मूर्ति का काम?
मुख्यमंत्री ने बताया कि अवंतिकापुरी तीनों लोकों से न्यारी बन गई है. काम में गति के साथ-साथ गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. शिवराज सरकार ने प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर पर आदि शंकराचार्य की 104 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए 198.25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. गुजरात में नर्मदा किनारे सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल प्रतिमा की तर्ज पर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की मूर्ति बनाने का काम चल रहा है.
Ujjain: शिप्रा तट के पास मौलाना मौज दरगाह परिसर में गुंबद निर्माण पर विवाद, विरोध में आए पंडित