Ujjain News: ऐसी मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को काल सर्प दोष हो तो उनके बने बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं. काल सर्प दोष निवारण की पूजा के लिए देशभर के श्रद्धालु यहां-वहां भटकते रहते हैं लेकिन सबसे आसान और सटीक पूजा मध्य प्रदेश के उज्जैन के राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में होती है. यहां दर्शन करने मात्र से ही काल सर्प दोष का निवारण हो जाता है. इसके अलावा महज 100 रुपए में पूजा कर काल सर्प दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.


दर्शन से मुक्ति
प्रसिद्ध दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन करने मात्र से काल सर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है. यहां दर्शन करने के लिए देशभर से भक्त प्रतिदिन पहुंचते हैं. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर के द्वितीय तल पर नागचंद्रेश्वर महादेव भी विराजित है. यह भी कहा जाता है कि वर्ष भर में एक बार नाग पंचमी पर खुलने वाले नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने से भी कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.


कब बनता है योग
महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित विकास व्यास के मुताबिक, जब केतु बाहरवें स्थान पर, राहु छठे स्थान पर आ जाए और सभी ग्रह इन के बीच एकत्रित हो जाए, तो काल सर्प दोष का योग बन जाता है. काल सर्प दोष होने से कार्यों में दिक्कत आती है. काल सर्प दोष का निवारण कालों के काल भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना व दर्शन हो जाता है.


पंडित व्यास के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा 101 रुपए की रसीद काटकर भी पूजा कराई जाती है. इसके अलावा मंदिर में रुद्राभिषेक, लघु रुद्र सहित अन्य पूजा भी होती है. पंडित व्यास के मुताबिक यदि कोई भी श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर लेता है तो उसके कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा पंडित पुरोहित द्वारा विधिवत पूजा का भी प्रावधान है, इसके लिए सभी राशियों के मंडल बनाकर भी विधिवत पूजा कराई जाती है. 
 
कालसर्प दोष से होने वाले नुकसान
काल सर्प दोष की वजह से व्यापार में नुकसान, कोर्ट कचहरी के मामले बनना, पारिवारिक कलह, वाद-विवाद, मानसिक तनाव जैसी परेशानियां उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा अच्छे कार्यों में रुकावट पैदा होती है. इन सभी परेशानियों का हल कालसर्प दोष निवारण से हो जाता है. कालसर्प दोष की वजह से मांगलिक कार्यों में भी काफी दिक्कत आती है.


ये भी पढ़ें:


PM Modi in UP: बलरामपुर में पीएम मोदी बोले- जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें


MP News: सीडीएस रावत के निधन पर फेसबुक पर युवक ने की आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को धरा