उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक के बाद एक तीन लोगों की शिप्रा नदी (Shipra river) में डूबने से मौत के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में शिप्रा नदी का जलस्तर 3 फीट नीचे लाने के निर्देश जारी किए गए हैं. यह पहला मौका है जब शिप्रा नदी के जलस्तर को कम किया जा रहा है. हालांकि ये निर्देश बारिश के ठीक पहले दिए गए हैं.


लगाए जाएंगे अनाउंसमेंट सिस्टम 
कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने शिप्रा नदी के रामघाट और दत्त अखाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया. पिछले दिनों रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसी को देखते हुए कलेक्टर ने रामघाट पर नदी के पानी का लेवल स्थाई रूप से तीन फीट नीचे रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दत्त अखाड़ा क्षेत्र में भी नगर निगम से अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के लिए कहा है. निरीक्षण के दौरान एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम संजीव साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.


MP Board Supplementary Exam 2022: सप्लीमेंट्री एग्जाम के टाइम टेबल में बदलाव, इस वजह से लिया गया फैसला, जानिए नई तारीखें


चेतावनी के लिए साइनेज लगाएं-कलेक्टर
कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग और नगर निगम के कार्यपालन यंत्री को नदी में बैरिकेटिंग के लिए पोल, स्थाई रूप से स्क्रू और नट-बोल्ट से कसने के लिये निर्देशित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोल और घाट पर बीच-बीच में चेतावनी के लिये साइनेज लगाए जाएं जिससे अनजान लोग नदी के गहरे पानी में न उतरें. उन्होंने होमगार्ड की मदद के लिये स्थानीय तैराक दल को भी तैनात करने के लिए कहा है. 


हेल्पलाइन नम्बर जारी हो-कलेक्टर
कलेक्टर ने होमगार्ड को निर्देश दिये हैं कि श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जाये कि घाट के फर्स्ट लेंडिंग से ही स्नान करें, इससे आगे जाकर स्नान न करें. उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के निर्देश दिए और कहा है कि प्रयास किए जाएं कि पांच मिनट के रिस्पांस टाईम में एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाए. कलेक्टर ने नृसिंह घाट पर स्थान-स्थान पर साइनेज लगाने और घाट के गहरे स्थान पर स्नान प्रतिबंधित करने के लिये कहा है. 


शिप्रा नदी में स्नान का विशेष महत्व
शिप्रा नदी में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. यहां पर तर्पण करने के लिए देशभर के श्रद्धालु आते हैं. इसके अलावा विभिन्न तिथियों पर भी यहां देशभर के श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसी स्थिति में शिप्रा नदी के जलस्तर को 3 फीट नीचे करने का अनूठा निर्देश जारी हुआ है. 


Ujjain News: महाकाल मंदिर के आसपास अब किन्नरों के दुर्व्यवहार पर लगेगी लगाम, प्रशासन ने की यह खास तैयारी