Ujjain Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के शहर उज्जैन में बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है. कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार है. इसी बीच उज्जैन जिले के तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार लोकसभा चुनाव को लेकर ताल ठोंक रहे हैं. विधायक महेश परमार का कहना है कि उनको पार्टी की ओर से हरी झंडी मिल गई है, इसलिए वह चुनावी रण में उतर गए हैं.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है. अभी कांग्रेस की ओर से टिकट को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. विधायक महेश परमार ने एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने की मंशा जाहिर की है, उन्हें ऊपर से हरी झंडी भी मिल गई है. 

कांग्रेस ने इनके नाम पर लगाई है मुहरविधायक ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी. उज्जैन के कांग्रेस नेता भी इस बात को स्वीकार रहे हैं कि महेश परमार को ही पार्टी मैदान में उतार रही है. उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया के मुताबिक, महेश परमार इस बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय के मुताबिक, महेश परमार का टिकट फाइनल हो गया है, केवल औपचारिकता ऐलान की है.

छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे महेश परमारतराना से दूसरी बार विधायक बने महेश परमार छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. महेश परमार ने इस मिथक को भी तोड़ा है कि तराना से कोई दूसरी बार विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाया है. पार्टी ने महेश परमार को उज्जैन से महापौर का चुनाव की लड़ाया था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें लगभग पांच सौ वोटों से हार मिली थी. 

वहीं अब पार्टी की तरफ से महेश परमार को एक बार फिर लोकसभा चुनाव के रण में उतारने की योजना बना रही है. उन्हें इस सीट से टिकट के दावेदारों में सबसे आगे माना जा रहा था, अब महेश परमार ने खुद ही टिकट मिलने को लेकर दावा किया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ इसको लेकर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट के आदेश पर ASI करेगा धार भोजशाला का सर्वे, जानें क्या है एक हजार साल पुरानी इस जगह का इतिहास?