Ujjain Jai Gurudev Ashram: उज्जैन में जय गुरुदेव आश्रम में तीन दिनों तक देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा. इसे लेकर जय गुरुदेव आश्रम में व्यापक पैमाने पर तैयारी चल रही है. आश्रम में प्रतिवर्ष गुरुदेव की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. इस बार भी 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.


उज्जैन के मक्सी रोड पर पिंगलेश्वर स्थित जय गुरुदेव आश्रम में हर साल गुरुदेव की स्मृति में भंडारे का आयोजन होता है. इस बार 12वें वर्ष में भंडारे का आयोजन हो रहा है. जय गुरुदेव आश्रम से भंडारे को लेकर नेपाल, अमेरिका, सिंगापुर, दुबई सहित देश-विदेश के श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है.

 

5 लाख से ज्यादा अनुयायियों के जताने की संभावना है

आश्रम के उमाकांत महाराज ने बताया कि 23 और 4 जून को आश्रम में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे, जिसमें सत्संग भंडारा नाम धाम आदि कई आयोजन होंगे. इस आयोजन में 5 लाख से ज्यादा अनुयायियों के जताने की संभावना है, जिसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

आश्रम के भक्त ही करते हैं पूरी व्यवस्था
जय गुरुदेव आश्रम से जुड़े दिनेश भायल ने बताया कि बड़ी संख्या में हर साल श्रद्धालु आश्रम में आते हैं लेकिन किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिलती है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है की जय गुरुदेव आश्रम से जुड़े हर भक्त अपनी खुद की व्यवस्था करने के साथ-साथ दूसरे श्रद्धालुओं की भी मदद करते है. पिछले साल जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित भंडारे में 5 लाख अनुयाई शामिल हुए थे.

गौ रक्षा और शाकाहारी भोजन सहित कई उद्देश्यों के लिए काम करता है आश्रम
जय गुरुदेव आश्रम के उमाकांत महाराज गौ रक्षा, शुद्ध सात्विक भोजन, शाकाहारी जीवन, उच्च विचार, समाज में सेवा कार्य के उद्देश्यों को लेकर पूरे देश में मिशन चला रहे हैं. यह मिशन विदेश तक पहुंच चुका है. उज्जैन के पिंगलेश्वर में कुछ ही वर्ष पहले जय गुरुदेव आश्रम की स्थापना की गई थी इसके बाद लगातार यहां पर सत्संग के आयोजन होते आ रहे हैं.