Ujjain News Today: उज्जैन में बदमाशों ने चाकू से पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई है जबकि दूसरा भी घायल है. आरोपियों का एक साथी अभी फरार है. पुलिस इस बदमाश की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है. पुलिस ने इन तीनों बदमाशों पर 30-30 हजार के इनाम का ऐलान किया था. 

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले रात्रि के समय घटिया थाना क्षेत्र में लूट की वारदात हुई थी. इस वारदात के बाद पुलिस ने सभी जगह चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान माधव नगर थाना क्षेत्र में आकाश नाम के पुलिसकर्मी ने मोटरसाइकिल से भाग रहे तीन संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की. 

इस दौरान बदमाशों ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी आकाश घायल हो गया और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जब बदमाशों की तलाश शुरू की तो उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया. 

तीनों बदमाशों के सिर था 30 हजार का इनामबदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीनों की सिर पर 30-30 हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया. शनिवार (27 जुलाई) की सुबह बदमाशों के सवराखेड़ी इलाके में घूमने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जाल बिछाकर रोकने की कोशिश की. 

बदमाशों ने पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिया. पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में महेश नाम का बदमाश घायल हो गया. उसके एक साथी राहुल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा बदमाश शिवम अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. 

'जेल में हुई थी तीनों बदमाशों की दोस्ती'पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उनकी जेल में एक दूसरे से दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने बाहर निकाल कर संयुक्त रूप से गैंग बनाकर अपराध करने की योजना बनाई. 

पुलिस अधिकारियों कहना कि अभी इस गैंग में और भी कुछ बदमाशों के शामिल होने की आशंका है. यह वजह है कि पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Sehore News: सीहोर में आफत की बारिश, दीवार की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, रेस्क्यू ऑपरेश जारी