Ujjain Dandvat Yatra: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की समाप्ति के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में पंडित ईश्वर मेहता ने 40 किलोमीटर की दंडवत यात्रा निकाली थी, जो आज महाकाल के दरबार में समाप्त हुई. इस यात्रा के दौरान पंडित ईश्वर मेहता ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर के उपयोग की अपील भी की. उज्जैन के उन्हेल के रहने वाले पंडित ईश्वर मेहता की ये दंडवत यात्रा लगभग 1 सप्ताह में उज्जैन पहुंची.
इस मौके पर उन्होंने मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके और सैनिटाइजर के उपयोग से कोरोना के खिलाफ जंग में सभी अपना योगदान दे सकते हैं. इस दौरान पंडित ईश्वर मेहता ने कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील भी की. गौरतलब है कि उज्जैन जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब हर दिन 8 से 9 मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि उज्जैन के आसपास जिलों में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से साधु-संतों द्वारा भी अलग-अलग प्रकार से जनता से अपील की जा रही है.
महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर किए गए थे विशेष इंतजाम
उन्हेल से शुरू हुई पंडित ईश्वर मेहता की दंडवत यात्रा काफी कठिन थी. इस दौरान उन्हें लाखों बार उठना और बैठना पड़ा. महाकाल मंदिर समिति द्वारा पंडित ईश्वर मेहता के दर्शन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे. पंडित ईश्वर मेहता ने अपनी यात्रा समाप्त करने के साथ ही एक बार फिर दावा किया कि उनकी यात्रा पूरी तरह सफल साबित होगी, आने वाले समय में कोरोना का इतना भयावह रूप नहीं दिख पाएगा, जितना पहली और दूसरी लहर में सामने आया था.
ये भी पढ़ें-