Sara Ali Khan Mahakal Temple Visit: फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान के महाकाल मंदिर के प्रोटोकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने घोर आपत्ति दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत करने की बात भी कही है. पूरे मामले को लेकर अब गहमागहमी तेज हो गई है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. इस दौरान काफी समय तक सारा अली खान नंदीहाल में बैठी रहीं. उन्होंने पूरी आरती में शामिल होकर लगातार 1 घंटे तक ओम नमः शिवाय का जाप किया. इस पूरे मामले को लेकर उज्जैन के बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने अपनी ओर से आपत्ति दर्ज कराई है. सांसद अनिल फिरोजिया के मुताबिक वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप जारी है. इसे दृष्टिगत रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर समिति ने कुछ दिनों पहले यह निर्णय लिया था कि किसी को भी महाकालेश्वर मंदिर के भीतर नंदीहाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा गर्भगृह में भी प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. यह नियम लागू होने के बावजूद सारा अली खान और उनकी माता के साथ अन्य लोगों को नंदीहाल में प्रवेश दिया गया, जोकि नियम के विरुद्ध है.
सांसद ने कहा कि पूरे मामले में सीएम से करेंगे बात
सांसद ने कहा कि महाकाल भगवान सभी के हैं और दर्शन को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि सभी के लिए नियम बराबर रहना चाहिए. मंदिर में आम और खास सभी नियमों का पालन कर भगवान की आराधना करेंगे तो महाकाल मंदिर समिति के प्रति श्रद्धालुओं का विश्वास और भी अधिक बढ़ेगा. जब उनसे कार्रवाई को लेकर पूछा गया तो सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि हमेशा गलतियां होती हैं तो छोटे कर्मचारियों को हटाकर पर्दा डालने की कोशिश की जाती है. इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में पूरा मामला लाया जाएगा और फिर वे जैस कहेंगे आगे वैसा होगा.
केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल बैरिकेट से लौटे
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति की गाइडलाइन का पालन करने में बीजेपी के सभी नेता अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इसी वजह से कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था. उन्होंने गाइडलाइन के चलते बैरिकेट से भगवान महाकाल के दर्शन किए थे. सांसद अनिल फिरोजिया ने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में केरल के राज्यपाल महामहिम ने भी बैरिकेट से दर्शन किए. ऐसी परिस्थिति में सारा अली खान और उनकी टीम को वीआईपी ट्रीटमेंट देना गलत है.
महाकाल मंदिर के प्रशासक का जवाब
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर समिति की ओर से 10 तारीख तक नंदीहाल में प्रवेश बंद करने का आदेश जारी हुआ था. इसके बाद नया कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. इसी के चलते सारा अली खान को नंदीहाल से प्रवेश दिया गया. अभी नंदीहाल में प्रवेश को लेकर कोई अगला आदेश जारी नहीं हुआ है. सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा लगाए गए आरोप की जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें-