Administration Bulldozer Again Active In Ujjain: उज्जैन में थोड़े इंतजार के बाद एक बार फिर बुलडोजर शुरू हो गया है. सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है. इसके अलावा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है.


उज्जैन के पवासा थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने मकान पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. उधर कलेक्टर आशीष सिंह ने यह भी चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जे किए हैं उन्हें जल्द ही नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन के पास सरकारी जमीन पर कब्जे की लगातार शिकायतें पहुंच रही है. अभी जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई को लेकर प्राथमिकता तय की जा रही है. 


कलेक्टर ने बताया कि पिछले दिनों मक्सी रोड पर मुरारी लाल सेन द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत की जांच पड़ताल की गई तो शिकायत सही निकली. इसके बाद नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण को हटा दिया गया. जब कार्रवाई की गई उस समय पुलिस की ओर से भी सहयोग मिला.


1200 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त


उज्जैन में पिछले डेढ़ साल में जिला प्रशासन ने 1200 करोड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा दिया है. इन जमीनों पर मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और जनउपयोगी भवनों की प्लानिंग की जा रही है. अभी भी 50 करोड़ से ज्यादा की भूमि पर से कब्जा हटाने की प्रक्रिया चल रही है. कुछ मामले न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से निर्णय का भी इंतजार किया जा रहा है.


Sarkari Naukri Alert: मध्य प्रदेश में Assistant Engineer के पदों पर चल रही है भर्ती, 466 पदों के लिए ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट


सिंहस्थ की भूमि पर कब्जे को लेकर भी कार्रवाई


कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन में 12 वर्षों में एक बार सिंहस्थ महापर्व का आयोजन होता है. सिंहस्थ महापर्व को लेकर उज्जैन के आस-पास भूमि आरक्षित है. इस भूमि पर भी कई बार अतिक्रमण की शिकायतें मिलती है. इन शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई हो रही है.


MP Job Alert: मध्य प्रदेश NHM में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानें क्या है लास्ट डेट