MP: इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र हातोद के पालिया गांव के एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे बलाई मोहल्ला के रहने वाले थे. जिनमें एक की उम्र 13 साल और दूसरे की उम्र 12 साल थी.
तालाब में गए थे नहानेदरअसल, सोमवार सुबह दोनों बालक नहाने के लिए तालाब में गए थे. जो शाम तक घर नहीं लौटे, घर नहीं लौटने पर परिजनों को बच्चों की चिंता हुई और परिजन उन्हें ढूढने लगे. शाम को गाँव के ही व्यक्ति ने देखा की तालाब में कोई डूबा हुआ है. यह सूचना गांव में आग के तरह फैल गई जिसके बाद गांव वाले भी काफी मात्रा में जमा हो गए. इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.
शवों का कराया जा रहा है पोस्टमार्टमवहीं मौके पर पहुंचे हातोद थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी के अनुसार मृतक बालक का नाम कुलदीप मालवी निवासी बलाई मोहल्ला हातोद और बालकृष्ण उर्फ कानू मेहता निवासी पुलिस स्टेशन है. दोनों बालक ग्राम पालिया के पास खर्च तलाई की पितावली तालाब में नहाने गए थे. जहां एक बच्चे के गहराई में जाने के बाद दूसरे बच्चे ने बचाने के लिए गहराई में छलांग लगा दी. शाम से रेस्क्यू जारी था दोनों के शव को करीब रात नौ बजे बाहर निकाला गया. जिसे देख परिजन बदहवास हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे बिना बताए घर से नहाने के लिए गए थे. सम्भवतः पानी की गहराई का अंदाजा ना होने के कारण दोनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है. फ़िलहाल शवो को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
MP News: पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार