Truck Driver Strike News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के साथ वीसी के माध्यम से चर्चा कर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के मद्देनजर किए जा रहे आवश्यक उपायों की जानकारी प्राप्त की एवं जरूरी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नागरिकों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई प्रभावित न हो. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई अवरोध पैदा करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं, जनता को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो. पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस के डीलर्स जिनके अपने वाहन हैं, उनके माध्यम से सप्लाई सुनिश्चित की जाए.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर, ग्वालियर, कटनी, रीवा,  उज्जैन, सागर समेत विभिन्न जिलों के कलेक्टर, एसपी से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी मार्ग पर अवरोध और बाधा न हो. रास्ते की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें सभी डीलर्स, एसोसिएशन के साथ बैठक करें. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारा मैदान में मूवमेंट दिखे सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी जाए.


बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, डीजीपी  सुधीर कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  राघवेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि मध्य प्रदेश में नए हिट एंड रन कानून को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी ट्रक ड्राइवरों का विरोध जारी रहा. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पेट्रोल पंप पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली.


ये भी पढ़ें: Bus Driver Strike News: ट्रांसपोर्ट हड़ताल मामले में एमपी हाईकोर्ट का अहम आदेश, कहा- सरकार आज ही करे कार्रवाई