सावरकर पर शिवराज: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों में हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी डी सावरकर का पाठ को पढ़ाया जाएगा. उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि सावरकर ने अंडमान की कुख्यात सेलुलर जेल में दोहरी आजीवन कारावास की सजा काटी थी और सज़ा इतनी कठोर थी कि उन्हें अपने भाई (गणेश सावरकर) की कैद के बारे में 'वर्षों बाद' पता चला.Read More


कमलनाथ से पिछड़े सिंधिया
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए कौन सा नेता पसंद है. उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विकल्प दिया गया था. इस सवाल के जवाब में 37 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी पसंद बताया. वहीं 36 फीसदी लोगों ने इस पद के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी पसंद बताया. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को केवल 12 फीसदी लोगों ने ने ही सीएम पद पर अपना पसंदीदा चेहरा बताया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को केवल एक फीसदी लोग ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. Read More


एसटीआर में टाइगर की हत्या
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक बाघ का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है. यह शव 26 जून को मिला. शिकारी बाघ का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे. जांच के बाद वन विभाग ने गुरुवार को शिकार की बात स्वीकार की. आमतौर पर शिकारी बाघ का शिकार करने के बाद उसके पंजे काटकर ले जाते थे. यह संभवतया पहला मामला है, जिसमें शिकारी बाघ का सिर काटकर अपने साथ ले गए हैं.Read More


प्रहलाद पटेल की राजनीति
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में अपने समर्थक के खिलाफ प्राथमिकी का विरोध दर्ज कराने का अनोखा तरीका चुना है. उन्होंने दमोह पुलिस की ओर से उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा छोड़ने की घोषणा की है.वहीं मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस मामले की जांच को अपराध जांच विभाग के हाथों में सौंप दिया है. सरकार के इस कदम को बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता को संतुष्ट करने की कवायद माना जा रहा है.Read More


चुनाव से पहले पोस्टर वार
एमपी में चुनाव के पहले की लड़ाई अब पोस्टर वॉर की लड़ाई परिवारवाद पर आकर अटक गई है. दरअसल पीएम मोदी ने बीते दिनों भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यही उन्होनें बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर परिवारवाद को लेकर जमकर हमला बोला. बस क्या था इस हमले के जवाब में कांग्रेस मुखर हो गई और इंदौर में कांग्रेसी नेताओ ने भाजपा के परिवारवाद के चेहरों को लेकर चौराहों पर बड़े बड़े पोस्टर लगा दिए. Read More


ये भी पढ़ें


MP Politics: कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा सुधारने में लगे हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, इस समय नजर आएगा असर