UCC पर कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने समान नागरिक संहिता यानी UCC पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जनता का मुद्दा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई है. यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के बारे में कितने लोग जानते हैं? उन्हें अपने मुद्दों के बारे में बात करने दीजिए, हम अपने मुद्दों पर बात करेंगे. Read More
बकरीद से पहले मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने जारी की गाइडलाइनमध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने बकरीद से पहले गाइडलाइन जारी की है. बोर्ड ने लोगों से बकरे की कुर्बानी की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से परहेज करने को कहा है. बोर्ड ने लोगों से केवल ईदगाहों या मस्जिदों में ही 'नमाज' अदा करने को कहा है. बोर्ड में कहा गया है कि जिस क्षेत्र में बकरों की कुर्बानी दी जा रही है, उसे चारों तरफ से कवर किया जाना चाहिए. Read More
'कांग्रेस की भाषा बोल रहे ओवैसी'- नरोत्तम मिश्राप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद यूसीसी का मुद्दा फिर गरमा गया है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने UCC पर दिए बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शायद ओबामा की नसीहत समझ नहीं पाए हैं. इसको लेकर अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ओवैसी पर पलटवार किया. राज्य के गृहमंत्री ने कहा, 'ओवैसी कांग्रेस और अंग्रेजों की भाषा बोल रहे हैं. जिस संविधान में संशोधन का हवाला ओवैसी दे रहे हैं उसके निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर हमेशा समान नागरिक संहिता के पक्ष में रहे हैं.' Read More
मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम पर गरमाई सियासतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल के दाम को लेकर मंगलवार को भोपाल में विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को घेरा. उन्होंने कहा "केंद्र ने दो साल में दो बार एक्साइज ड्यूटी कम की, लेकिन ज्यादातर राज्यों में जहां भाजपा नहीं है, वहां राजनीतिक दलों ने इस कटौती का लाभ जनता में ट्रासंफर नहीं किया." इसके बाद मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम को लेकर सियासत गरमा गई है. पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. Read More
मासूम सृष्टि को खोने के बाद अलर्ट पर सीहोर प्रशासनराजधानी भोपाल के नजदीकी सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली में बीते दिनों एक ढाई वर्षीय मासूम बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी. बालिका 55 घंटे से अधिक समय तक बोरवेल के गड्ढे में फंसी रही थी. बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ यहां तक की सेना की मदद तक लेना पड़ी थी, लेकिन मासूम बच्ची को नहीं बचाया जा सका था. मासूम बच्ची को खोने के बाद सीहोर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. Read More