प्याज को नहीं मिल रहा है सही भाव: प्याज के दाम किसानों को खून के आंसू रुला रहे हैं. किसानों को प्याज की फसल की लागत भी नहीं मिल पा रही है. आलम यह है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले और आसपास के क्षेत्र में किसान अपनी फसल सड़क पर फेंक रहे हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन और आसपास के जिलों की सड़कों पर प्याज को कचरे की तरफ फेंक दिया गया है. इस मामले में किसानों का कहना है कि उनकी लागत निकलना तो दूर मंडी ले जाने का भाड़ा तक नहीं निकल पा रहा है. इसी वजह से गांव के अलग-अलग क्षेत्रों और सड़कों के आसपास प्याज को फेंक दिया गया है. Read More


एमपी में नियमित होंगी अवैध कॉलोनियां
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश की छह हजार कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला ले लिया है.अवैध कॉलोनियों को वैध करते हुए यहां रहने वाले लोगों को नियमितीकरण के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के पहले सरकार का यह बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इससे लाखों परिवारों का आकर्षण सरकार की ओर बढ़ेगा. Read More


भोपाल से गोवा की सीधी फ्लाइट
फ्लाइट के गोवा जाने के लिए अब राजधानीवासियों को इंदौर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मंगलवार से भोपाल के राजा भोज विमानतल से ही गोवा फ्लाइट का श्री गणेश हो गया है. भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट का संचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा. इस फ्लाइट के साथ ही भोपाल एयरपोर्ट पर दोनों तरफ की उड़ानों की संख्या 34 हो गई है.Read More


बीजेपी नेताओं पर दर्ज केस होंगे वापस
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ कराए गए केस वापस लिए जाएंगे. इन सभी पर कांग्रेस के कार्यकाल में केस दर्ज कराए गए थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार ने केस वापस लेने का फैसला किया है. यह निर्णय ऐसे वक्त में लिया है जब प्रदेश में कुछ महीनों के बाद चुनाव कराए जाने हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की रणनीति के तहत यह कदम उठा रही है.Read More


पन्ना का विकास
मध्य प्रदेश की डायमंड सिटी पन्ना में नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. इसका शिलान्यास सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. प्रस्तावित पन्ना रेलवे स्टेशन सतना-पन्ना-खजुराहो नई लाइन खंड में स्थित होगा जिसे 18 महीने में बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अमृत भारत स्टेशन योजना के अनुरूप बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि पन्ना में रेल लाइन और स्टेशन बनने से विकास का नया अध्याय शुरू होगा.Read More


ये भी पढ़ें


MP Politics: बीजेपी ने बुंदेलखंड में भरी चुनावी हुंकार, 2018 के चुनाव में इतनी सीटें झोली में आई थीं