Jabalpur News: राजस्थान के शहर कोटा से झालावाड़ और नागदा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास खबर है. पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ होने वाली कोटा-झालावाड़ सिटी और कोटा-नागदा मेमू ट्रेनों के समय सारिणी में संशोधन किया गया है. पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है.


इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल में  6 जनवरी 2022 से तीन नई मेमू ट्रेनों की नियमित सेवा प्रारंभ की गई है. जिसमें गाड़ी संख्या 06614 कोटा-झालावाड़ सिटी पैसेंजर मेमू ट्रेन और गाड़ी संख्या 06616 कोटा-नागदा पैसेंजर मेमू ट्रेन के समय सारिणी में संशोधन किया गया है. यह संशोधित समय सारिणी सोमवार 10 जनवरी 2022 से प्रभावशील रहेगी.


दोनों ट्रेनों की नई टाइम टेबल


कोटा-झालावाड़ सिटी पैसेंजर मेमू ट्रेन 
गाड़ी संख्या 06614 कोटा से झालावाड़ सिटी पैसेंजर मेमू ट्रेन 10 जनवरी 2022 से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रारंभ होकर डकनिया तलाव 06:59 बजे, दाढ़देवी 07:07 बजे, अलनिया 07:15 बजे, रावथा रोड 7:26 बजे, दरा  07:39 बजे, कंवलपुरा 07:49 बजे, मोडक 07:56 बजे, रामगंज मंडी 08:08 बजे, जुल्मी 08:24 बजे और झालावाड़ सिटी स्टेशन 09:15 बजे पहुँचेगी.


कोटा-नागदा पैसेंजर मेमू ट्रेन
गाड़ी संख्या 06616 कोटा से नागदा पैसेंजर मेमू ट्रेन दिनाँक 10 जनवरी 2022 से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से सुबह 07:00 बजे प्रारंभ होकर डकनिया तलाव 07:16 बजे, दाढ़देवी 07:25 बजे, अलनिया 07:33 बजे, रावथा रोड 7:44 बजे, दरा  07:55 बजे, कंवलपुरा 08:06 बजे, मोडक 08:13 बजे, रामगंज मंडी 08:23 बजे, झालावाड़ रोड 08:33 बजे, धुँआ खेड़ी 08:40 बजे, भवानी मंडी 08:50 बजे, कुरलासी 09:01 बजे, गरोठ 09:10 बजे, शामगढ़ 09:20 बजे, सुवासरा 09:32 बजे, चौमहला 09:46 बजे, थूरिया 09:59 बजे, विक्रमगढ़ आलोट 10:08 बजे, लूनी रिछा 10:19 बजे, महिदपुर रोड 10:29 बजे और नागदा जंक्शन स्टेशन 11:05 बजे पहुंचेगी.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यात्रा के दौरान कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. मास्क लगाकर रखें और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.


यह भी पढ़ें:


Mother Milk Bank in Jabalpur: यूनिसेफ और नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा बनाया जा रहा मध्य प्रदेश का पहला मदर मिल्क बैंक


Madhya Pradesh News: व्यापार शुरू करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज से करिए रजिस्ट्रेशन और उठाइये इस योजना का फायदा