Bhopal News:  बॉलीवुड अभिनेत्री और बाघ लवर रवीना टंडन दो महीने में तीसरी बार सतपुड़ा टाईगर रिजर्व पहुंची हैं. इस बार एक्ट्रेस रवीना टंडन राजधानी भोपाल में आयोजित वन मेले में शामिल होने के लिए गुरुवार को भोपाल आईं थी. यहां से वे सीधे सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के लिए निकल गईं. बता दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश आईं एक्ट्रेस रवीना टंडन सतपुड़ा टाईगर रिजर्व पहुंची थी. इस दौरान अदाकारा रवीना टंडन की कार के करीब एक शेरनी पहुंच गई थी. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. 

एसटीआर के नोटिस से नाराज हुईं थी टंडनरवीना द्वारा बाघ का फोटो खींचने पर एसटीआर प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए थे. उस मामले में वायरल वीडियो में एक्ट्रेस रवीना टंडन जिप्सी में शेरनी को अपने कैमरे में कैद करती नजर आ रही थीं. जिप्सी के पास आते ही शेरनी दहाड़ रही थी. इस मामले में एक्ट्रेस रवीना टंडन को नोटिस भी जारी किए गए थे. इस नोटिस से एक्ट्रेस काफी नाराज हुईं थी. इसके बावजूद उन्होंने वीडियो वायरल होने की घटना पर अपनी सफाई पेश की.  

रवीना बोलीं - इस बार एमपी सरकार ने किया है आमंत्रितसतपुड़ा टाइगर रिजर्व मामले में नाराज रवीना ने राजधानी भोपाल में सफाई देते हुए कहा कि मुझे एमपी सरकार ने बतौर वाइल्ड लाइफ के लिए ब्रांड एंबेसडर इनवाइट किया है. कोई कंट्रोवर्सी नहीं है. राजधानी भोपाल के वन मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं हूं. अभिनेत्री रवीना टंडन से यहां एसटीआर अफसरों के साथ सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के लिए रवाना हो गई थीं. 

वन विहार मामलें में भी दी थी सफाईबीते दिनों एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भोपाल के वन विहार का एक वीडियो वायरल किया था. इस वीडियो में कुछ लोग बाघ को पत्थर मार रहे थे. रवीना टंडन ने वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे. वन विभाग का रवीना के आने से इंकार करने के बाद वे सफाई देती नजर आईं. उन्होंने कहा कि था कि मेरी बेटी वन विहार पहुंची थी, जहां फोटो लिए गए थे.

बालीवुड एक्ट्रेस को है वन्य प्राणियों से विशेष लगाववहीं, भोपाल में अंतरराष्ट्रीय वन मेले के तीसरे दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म स्टार अभिनेत्री रवीना टंडन लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं वन्य प्राणियों के लिए लंबे समय से काम करती आ रही हूं.मुझे हमेशा से वन्य प्राणीयों के प्रति लगाव रहा है. जब भी समय मिलता है मैं इनके बीच पहुंच जाती हूं.

यह भी पढ़ें: New Year 2023 Festival Calendar: 2023 में दो माह का होगा सावन, होली आएगी पहले तो 17 दिन देर से मनेगी दीपावली, जानें इसका रहस्य