Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस ने शनिवार को गांजे की ऑनलाइन बिक्री करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. भिंड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने को बताया कि सूचना मिलने पर कल्लू पवैया (30) और ढाबा मालिक बृजेंद्र तोमर (35) को शनिवार को भिंड के ग्वालियर रोड से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

Continues below advertisement

गांजे को बताते थे कढ़ी पत्ताउन्होंने बताया, ‘‘कल्लू ने विशाखापत्तनम में अपनी फर्म को फर्जी पैन नंबर और जीएसटी नंबर से एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी में कढ़ी पत्ता बेचने के लिए पंजीकृत कर रखा था. इसके जरिए कढ़ी पत्ते के नाम पर ग्वालियर, भोपाल, कोटा, आगरा और देश के अन्य हिस्सों में गांजा मंगवाया जाता था। बृजेंद्र इस व्यवसाय में कल्लू की मदद करता था.’’

एक करोड़ का गांजा बेच चुके हैंएसपी ने कहा कि इस तरीके से कल्लू अब तक एक करोड़ दस लाख रुपये का कारोबार कर एक टन गांजा बेच चुका है. उन्होंने कहा कि कल्लू ने फर्जी पैन नंबर और जीएसटी नंबर आदि के साथ अपनी कंपनी चलाई और ई-कॉमर्स कंपनी को भी इस कारोबार में 66.66 प्रतिशत का लाभ मिला.

Continues below advertisement

ई-कॉमर्स कंपनी थी शामिलउन्होंने कहा कि आरोपी एक प्रमुख ई कॉमर्स कंपनी के माध्यम से अपने गिरोह का संचालन कर रहे थे और इस कंपनी को भी दो तिहाई लाभ मिल रहा था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह मादक पदार्थ के कारोबार के लिए अपना मंच प्रदान करने के लिए क्या ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Ujjain News: वीआईपी दर्शन से महाकाल मंदिर की आय में इजाफा, जानिए आंकड़ा

Delhi-NCR Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सीएम केजरीवाल का ऐलान, एक हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल, कर्मचारी करेंगे WFH

MP News: बिरसा मुंडा के बहाने आदिवासी वोट हैं भुनाने, जनजाति गौरव दिवस पर बीजेपी और कांग्रेस की जोर आजमाइश