MP State Holiday: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में चुनावी साल में आम आदमी की पूछपरख के साथ-साथ अब महापुरुषों का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. अवकाश के नाम पर मध्य प्रदेश में 52 रविवार, महीने का दूसरा शनिवार, साल भर के 24 अवकाश और 64 एच्छिक अवकाश के बाद अब समाजों को साधने के लिए महापुरुषों के जन्मदिवस के मौके पर भी अवकाशों की घोषणा की जा रही है. चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अब तक आठ महापुरुषों के नाम पर अवकाश की घोषणा की जा रही है. एक दिन पहले ही भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर सीएम चौहान ने भोपाल में अवकाश की घोषणा कर दी है.
बता दें साल 2023 के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है. जहां सत्ताधारी दल लगातार प्रदेशवासियों को रिझाने के प्रयास कर रहा है तो वहीं विपक्ष भी जनता को सरकार की खामियां बताने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में प्रदेशवासियों को आए दिन नई-नई सौगातों की घोषणा कर रहे हैं. एक दिन पहले ही सीएम चौहान ने राजधानी भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है तो वहीं राजधानी भोपाल में एक जून को अवकाश की घोषणा भी कर दी है.
चुनावी साल में महापुरुषों के जन्मदिवस पर अवकाश के घोषणाओं का सिलसिला चल पड़ा है. महापुरुषों के जन्मदिवस पर भोपाल को छोडक़र प्रदेश भर में सरकारी कर्मचारियों को सात अवकाश मिलेंगे, जबकि के सरकारी कर्मचारियों को आठ अवकाशों की सौगात मिलेगी. इन अवकाशों से सरकारी कर्मचारियों को तो राहत मिलेगी, लेकिन आम आदमी के सरकारी कामकाज अटकेंगे.
76 अवकाश पहले से हीबता दें मध्यप्रदेश में 52 रविवारों के अवकाश और 24 अलग अवकाश पहले से ही हैं, इनमें महीने का दूसरा शनिवार का अवकाश अलग से ही है. इस तरह साल 2023 के कैलेंडर वर्ष में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को 76 अवकाश पहले से ही तय थे, लेकिन अब आठ नए अवकाश और शामिल हो गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी मध्यप्रदेश के चुनावों में पांच महीने का समय और शेष बचा है, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी और भी अवकाशों की घोषणाएं करेंगे.नए अवकाशों की घोषणा22 मई को महाराणा प्रताप जयंती01 जून को भोपाल की आजादी का उत्सव27 अप्रैल को भगवान चित्रगुप्त प्रकोत्सव पर एच्छिक अवकाश5 जनवरी को संत रविदास जयंती्र14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती22 अप्रैल को महर्षि परशुराम जयंती28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकी जयंती15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती27 नवंबर को गुरुनानक जयंती
किस महीने में कितने अवकाश और एच्छिक अवकाशजनवरी अवकाश: 26 जनवरी गणतंत्र दिवसएच्छिक अवकाश: गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस, महर्षि गुरु गोकुलदास जी महाराज का जन्मदिवस, मकर संक्रांति, हेमू कालाणी का शहीद दिवस, बसंत पंचमी, देव नारायण जयंती, नर्मदा जयंती.फरवरी अवकाश : अवकाश संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि.एच्छिक अवकाश : हजरत अली का जन्मदिवस, स्वामी रामचरण जी महाराज का जन्मदिवस, महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्मदिवस, एकलव्य जयंती, शबरी जयंती.मार्च अवकाश: होली, गुड़ी पड़वा/महर्षि गौतम जयंती, चैती चांद, रामनवमीं (कोषागारों एवं कोषागारों के लिए यह छुट्टी नहीं).एच्छिक अवकाश: शब ए बारात, होलिका दहन, भाईदूज, भक्त माता कर्मा जयंती, वीरागंना अवंतिबाई का बलिदान दिवस.अप्रैल अवकाश: महावीर जयंती, गुड फ्रायडे, डॉ. अम्बेडकर जयंती/वैशाखी, परशुराम जयंती/ईद उल फितर.एच्छिक अवकाश : बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी, हाटकेश्वर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, विशु, सेन जयंती, ईद उल फिर के एक दिन पहले, जमात उल विदा, अक्षय तृतीया, शंकराचार्य जयंती.मई अवकाश: बुद्ध पूर्णिमा.एच्छिक अवकाश: केवट जयंती, छत्रसाल जयंती/महाराणा प्रताप जयंती, महेश जयंती.जून अवकाश: ईदुज्जुहा.एच्छिक अवकाश: बड़ा महादेव पूजन, रथ यात्रा, वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस, ईद-उल-अदहा के ठिक एक दिन पहले.जुलाई अवकाश: मोहर्रमएच्छिक अवकाश: गुरु पूर्णिमा, गदीर ए खुम, योम ए अशुरा.अगस्त अवकाश: स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन.एच्छिक अवकाश: बलराम जयंती, जनजातीय दिवस, पारसी नववर्ष दिवस, नागपंचमी, गोस्वामी तुलसीदास जयंती
यह भी पढ़ें: MP News: महाकाल लोक में बिना आंधी ही गिर गया 3 किलो का कलश, बाल-बाल बचे लोग, दिग्विजय सिंह ने उठाई ये मांग