MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में शिकायतों और समस्याओं का हाईटेक तरीके से समाधान किया जाता है. सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी जनसुनवाई करते हैं. ई-जनसुनवाई के जरिए पुलिस अधीक्षक जिले भर के लोगों से सीधे संपर्क में रहते हैं. पुलिस अधीक्षक की पहल से लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है. मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को सभी विभागों के अफसर जनसुनवाई कर आम लोगों की शिकायतों का समाधान करते हैं.

  


ई-जनसुनवाई से लोगों का किराया और समय की होती है बचत


ई-जनसुनवाई से समस्याओं का समाधान के साथ लोगों का किराया और समय भी बचता है. 2012 बैच के आईपीएस ऑफिसर मयंक अवस्थी पहले कटनी, पन्ना, उज्जैन सहित कई जिलों में अलग-अलग पदों पर सेवा दे चुके हैं. उन्होंने हाईटेक इंतजामों के जरिए पुलिस का काम भी आसान किया और आम लोगों को सुविधा पहुंचाने के कई कदम भी उठाए. पुलिस के हाईटेक इंतजाम की वजह से अपराधों का ग्राफ भी पिछले कुछ वर्षों की तुलना में कम हुआ है.


थानों के परिसर में लगे कैमरे की मॉनिटरिंग भी करते हैं एसपी


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में सभी थानों को हाईटेक किया गया है. सभी थानों के परिसर को कैमरे की निगरानी में रखा गया है. कैमरे की मॉनिटरिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी खुद करते हैं. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मुताबिक पुलिस का काम अपराध रोकने के साथ-साथ शिकायतकर्ताओं और आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इससे आम लोगों के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ता है और अपराध की लगातार सूचनाएं भी मिलती हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में कांग्रेस (Congress) को पैर पसारने का मौका नहीं मिल पाया है.


Digvijaya Singh Statements: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह अपने बयान से फिर विवाद, पहले भी पार्टी के लिए बढ़ा चुके हैं मुश्किलें