Raja Raghuvanshi Muder Case: मेघालय के शिलॉन्ग में हुए राजा कुशवाह हत्याकांड में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं, जिसके जरिए यह आशंका मजबूत होती जा रही है कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति की हत्या करवाई है. 

इंदौर पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने जानकारी दी है कि अपनी हनीमून ट्रिप के दौरान सोनम रघुवंशी अपने प्रेमी और हत्या के मास्टरमाइंड राज सिंह कुशवाह को जीपीएस लोकेशन समेत अन्य जानकारी भेज रही थी. यह बात एक सीसीटीव फुटेज से भी कंफर्म होती है, जिसमें वह फोन पर मैसेज करते देखी गई थी.

इंदौर पुलिस ने यह कंफर्म किया है कि सोनम रघुवंशी 21 वर्षीय राज कुशवाह के साथ रिलेशनशिप में थी. उसने पहले ही राजा की हत्या का प्लान बना रखा होगा. राज कुशवाह ने ही राजा को मरवाने के लिए तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स हायर किए थे. 

पुलिस का दावा- प्रेमी के पकड़े जाने से घबराई थी सोनमशिलॉन्ग के पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने जानकारी दी है कि ऐसा लगता है कि सोनम का एक प्रेमी भी है. मेघालय पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश में हैं और एक टीम सोनम को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रही है. उसने गाजीपुर में अपने परिवार वालों को फोन कर के बुलाया था, लेकिन यह सब उसने तब किया जब राज कुशवाहा के घर पर पुलिस की रेड पड़ी. 

पुलिस का कहना है कि वह इतने दिन से छुपी हुई थी, बाहर नहीं आई थी, तो उसने 8 जून की रात को ही बाहर आने का फैसला क्यों लिया? यह क्रोनोलॉजी अपने आप में कुछ कहती है. 

जानकारी के लिए बता दें, सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी. राज कुशवाहा ने पैसे देकर तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया था. आरोप है कि ये तीनों सोनम और राजा की हनीमून ट्रिप के दौरान मेघालय पहुंचे और फिर राजा का कत्ल किया. लोकेशन और बाकी की सारी जानकारी सोनम अपने प्रेमी राज को भेजती थी और फिर राज कुशवाहा फोन के माध्यम से आरोपी हमलावरों को जानकारी देता था.