Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई आज राजा रघुवंशी के घर पहुंचा और मां से मुलाकात की. इस दौरान उसने हाथ जोड़े. दोनों गले लगकर राते नजर आए.
सोनम रघुवंशी के भाई ने दावा किया कि उसकी बहन (सोनम रघुवंशी) का कोई अफेयर नहीं था. वो राज कुशवाहा को राखी बांधती थी. वो हमारे यहां काम करता था.
'दोषियों को फांसी की सजा मिले'
उन्होंने कहा, ''अगर मुझे पता होता तो, ये नहीं होने देता. जिसने भी हत्या की है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए. 10-20 साल की सजा की बात नहीं है. जिस दिन ये शादी हुई, उसी दिन मैं इस परिवार (राजा रघुवंशी) का हिस्सा हो गया. वो चला गया, मैं इसकी जिम्मेदारी निभाऊंगा. जिन्होंने माना है कि हमने हत्या की है, उसे सजा मिले. हत्यारे को मैं सजा दिलाऊंगा.''
सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा, ''8-9 जून की रात को सोनम का कॉल आया था, उसने कहा कि बिट्टी बोल रही हूं. उसके घर का नाम बिट्टी है. उसकी आवाज बदली हुई थी. तो उसने वीडियो कॉल किया. मैं 25 मई को शिलॉन्ग गया था, मैं कल रात इंदौर आया. इसके बाद आज मैं यहां आया.''
राजा रघुवंशी और सोनम की 11 मई को शादी हुई थी. इसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय रवाना हुए और दोनोंने 23 मई को लापता हो गए. सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 जून को शिलॉन्ग के एक वाटरफॉल के नजदीक राजा की लाश मिली. इसके बाद सोनम की तलाश और तेज हुई.
सोनम ने हत्या की साजिश की बात स्वीकारी
इस बीच मेघालय पुलिस ने छापेमारी कर 8 जून को सोनम के कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और अन्य को गिरफ्तार किया. तभी उसी रात को सोनम ने यूपी के गाजीपुर से परिवारवालों को फोन किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने राज कुशवाहा की हत्या की साजिश की बात स्वीकार कर ली है. दावा है कि राज से अफेयर की वजह से राजा की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर हत्या करवा दी. इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.