Corona Update Indore: मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. शहर में लगातार कोरोना के केस कम होने के बजाय प्रतिदिन बढ़ते जा रहे थे लेकिन बीते दो दिनों कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही पिछले 24 घंटों में 1963 नए केस कोरोना पॉजिटिव आए हैं. केस कम होने से लोगों तथा स्थानीय प्रशासन को काफी राहत हुई है. वहीं 03 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी दर्ज हुई है.
दो दिनों से कम हुए मामलेदरअसल, इंदौर शहर में कोरोना ने जनवरी माह के अपना रौद्र रूप दिखा रहा था लेकिन अब कोरोना का पिछले दो दिनों से कुछ नर्म रुख दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि मंगलवार जारी कोरोना बुलेटीन में 1963 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं. इसके पहले भी सोमवार बुलेटिन में 2665 कोरोना पॉजिटिव केस इंदौर में आए थे वही मंगलवार को फिर 03 मरीजो की मौत दर्ज की गई है जो कि चिंता की बात है.
24 घंटे में 10451 सैंपल की हुई जांचआपको बता दें शहर में जनवरी माह लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे थे. वहीं तीसरी लहर के दौरान कल शहर में 1963 केस मिले हैं. शहर में बीते 24 घंटों में 10451 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें से 1963 केस पॉजिटिव मिले हैं इन केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 21820 हो चुकी है. वहीं शहर में बड़ी संख्या 2104 मंगलवार डिसचार्ज होकर मरीज अपने घर जा चुके हैं. वही कोरोना से 03 मौते दर्ज हुई है जिससे इंदौर में मौतों का आंकड़ा बड़कर 1412 तक पहुँच गया है.
लोगों को सावधानी बरतने की है जरूरतवहीं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस सैत्या के अनुसार हर दिन संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ रही थी पर दो दिनों से कुछ गिरावट आ रही है. आमजन को अभी सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है हमारे द्वारा लगातार अपील की जब रही सावधानी बरतें भरे बाजारो में न जाए और मास्क जरूर लगाए लेकिन ऐसा शहर में दिखाई नही दे रहा है बिना मास्क के लोग घरों से निकल रहे है भरे बाजारो में भीड़ भी लग रही है शायद यही काऱण है कि शहर में संक्रमण दर बढ़ा है.
यह भी पढ़ें:
इस बार यूपी में किसकी सरकार? उज्जैन के तांत्रिक ने किया ये बड़ा दावा
Digvijaya Singh Covid Positive: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी