MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एकतरफा प्यार के चलते युवक ने लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, 25 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि जमोडी थाना क्षेत्र के छीरौंहि गांव में सड़क के किनारे झाड़ियों में एक लड़की का शव पड़ा है. शरीर में चोट के निशान भी है. सूचना मिलते ही शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौप दिया है.

वहीं, जांच के दौरान पता चला कि मृतका अपने ही पड़ोस के रहने वाले मुंहबोले जीजा से प्रेम करने लगी. जो आरोपी धर्मेंद्र सिंह को पसंद नहीं था, इसके पहले भी एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक धर्मेंद्र प्रेमिका (मृतका) से अवैध संबंध बनाने का दबाब डालता था लेकिन लड़की ने अनसुना कर दिया. घटना के एक दिन पहले यानी 24 अगस्त को लड़की अपनी भाभी के साथ घर के सामने बैठी थी. उसी दौरान धर्मेंद्र अपने साथी के साथ आया और बोला ''मैं तुम्हे पाकर के रहूंगा.'' उसके बाद वह चला गया. 

भाभी को भी मारने की दी धमकीआधी रात को वह अपने साथी के साथ प्रेमिका के घर पर पहुंचा, तो उसकी प्रेमिका अपने भाभी के साथ सो रही थी. सनकी आशिक उसे उठाकर दूसरे कमरे में ले गया, फिर चाकू से वारकर और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद उसने भाभी को धमकाया कि तुम्हें भी जान से मार देंगे. जिस वजह से वह डरी सहमी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था. 

पुलिस ने घटना पर दी यह जानकारीसीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने बताया कि मृतका के माता-पिता मजदूरी का काम करने के लिए दूसरे गांव में गए हुए थे. मृतका अपने भाभी के घर पर रहती थी. घटना के दिन घर में उसकी भाभी और मृतका थी. आरोपियों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस कांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Elections 2023: एमपी चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट आई, जानें किसे कहां से मिला मौका