Tribal Community Protest in Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों ने बुधवार (23 अगस्त) को भीगते बारिश में थाने का घेराव कर दिया, सड़क पर भीगते बारिश में महिलाओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने स्थानीय विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाये. इस दौरान बीएसपी की जिला उपाध्यक्ष रानी वर्मा ने कहा कि सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल आदिवासियों के प्रति मात्र दिखावा करते है. इतनी बड़ी घटना उनके क्षेत्र में आदिवासी परिवार के साथ हुई, लेकिन एक बार भी उन्होंने आदिवासी परिवार से मिलना उचित नही समझा.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, बीते 10 अगस्त को सीधी जिले के अमलिया थाना इलाके की सिहावल चौकी अंतर्गत उक्सा गांव के आदिवासियों पर अत्याचार का मामला सामने आया था. यहां रहने वाले रामा कोल के‌ परिवार पर सिहावल विधायक के गृह गांव के रहने वाले पटेल परिवार के लोगों ने हमला कर दिया था. आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर संतोष कोल, रामा कोल, अजय कोल सहित एक महिला को घायल कर दिया. 


भीगते बारिश में लोगों ने घंटो किया प्रदर्शन


इस हमले में घायल चारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिस वजह से इंसाफ के लिए आदिवासी समुदाय के लोगों ने भीगते बारिश में थाने का घेराव किया, जहां सड़क पर बैठकर भीगते पानी मे घंटो प्रदर्शन किया. इसके बाद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. 


ज्ञापन सौंप प्रदर्शनकारियों ने की ये मांग
प्रदर्शन करने वाले आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवार और आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके उनके खिलाफ उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: पीयूष गोयल बोले- 'जयपुर कार्य योजना' पर सहमति बनने का है इंतजार, जी-20 समूह के सदस्य देशों की 24-25 अगस्त को है बैठक