Sidhi Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले के भुईमाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरोला में दो चचेरी बहनों के शव पेड़ से एक ही रस्सी के फंदों पर लटकते मिले. एक ही पेड़, एक ही रस्सी और फंदे दो. रिश्ते में चचेरी बहनों के फंदे पर झूलते शव का मंजर जिसने भी देखा, वह दहल उठा. घटना आत्महत्या की है, लेकिन एक ही परिवार के दो लोगों की मौतों से सीधी जिले के अमरोला गांव में मातम पसरा है. यहां हर किसी की आंखें नम हैं. दोनों चचेरी बहनें एक साथ खेलीं, पढ़ी और फिर अंतिम सांस भी एक साथ ली.


क्या है पूरा मामला
दरअसल, सीधी जिले के अमरोला गांव की दो चचेरी बहनें मंगलवार को आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल गईं. बताया जा रहा है कि दुर्गावती पनिका उम्र 18 साल और छोटू पनिका उम्र 19 साल दोनों चचेरी बहनें एक ही घर मे एक साथ रहती थीं. बचपन से ही दोनों साथ रहीं. एक साथ उनका लालन-पालन हुआ. वो साथ खेलीं और पढ़ाई भी साथ में ही कर रही थीं, लेकिन दोनों के जीवन का अंत भी एक साथ इस तरह होगा, यह किसी ने सोचा नहीं था. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.


परिजनों पर टूटा गम का पहाड़
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे जिला अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. दोनों बहनों का घर अलग-अलग, लेकिन आस-पास ही है. ग्रामीणों में चर्चा है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.


(रिपोर्ट: देवेंद्र पाण्डेय)


ये भी पढ़ें-Himachal Political Crisis: कैलाश विजर्गीय ने कांग्रेस के जले पर छिड़का नमक, कहा- 'मध्य प्रदेश में...'