एमपी के सीधी जिले में गर्भवती महिला का सांसद को चैलेंज, 'हम बता दे रहे हैं, अगर सड़क नहीं बनी तो...'
Sidhi News: सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू ने खस्ताहाल सड़क को लेकर सांसद राजेश मिश्रा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. लीला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सड़क बनवाने की गुहार लगाई है.

MP News: अजब एमपी की गजब कहानी तो आपने कई बार सुना ही होगा, लेकिन इस बार की कहानी थोड़ी अलग ही है, सीधी जिले की रहने वाली एक गर्भवती महिला लीला शाहू ने बदहाल सड़क को लेकर सांसद से रोड बनवाने की गुहार कर रही है. वैसे तो एक साल पहले सांसद ने सड़क बनवाने का वादा ग्रामीणों से किया था, समय बीत गया लेकिन सांसद का वादा अधूरा रह गया.
लीला ने उनके वादा को याद दिलाते हुए सोशल मीडिया में खस्ताहाल सड़क को दिखाते हुए एक वीडियो भी बनाया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही हैं.
'हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार होंगे आप'
लीला साहू गर्भवती हैं और इस वीडियो में उनके साथ एक और गर्भवती महिला नजर आ रही है. लीला साहू ने कहा, ‘ओ सांसद जी, जब आप में रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया. पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती. नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती. उनसे मिलती तो अर्जी देती. हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं. 9वां महीना चल रहा है हमारा. इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाएं. हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे.’
खराब सड़क को लेकर यूट्यूबर लीला साहू एक साल से उठा रही हैं आवाज
बताते चलें कि बरसात की वजह से खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक 10 किलोमीटर तक की सड़क आने-जाने लायक नहीं है. खराब सड़क को लेकर यूट्यूबर लीला साहू एक साल से आवाज उठा रही हैं. वह इसी गांव की रहने वाली हैं. बरसात के समय पर खराब सड़क की वजह से आने-जाने वाले वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं.
लीला साहू समेत गांव की आधा दर्जन महिलाएं गर्भवती हैं, जिन्हें इस समय अस्पताल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महिलाओं समेत गांव के लोग सांसद समेत कलेक्टर से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























